DU के सीआईएसबीसी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

स्किल डेवलपमेंट कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने 24 शॉर्ट टर्म कोर्सेज की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. आप इन कोर्सेज में शामिल होना चाहते हैं, तो इनके बारे में जानें विस्तार से…

By Prachi Khare | March 6, 2024 12:55 PM
feature

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज (सीआईएसबीसी) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रोग्राम के तहत 24 शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर किये गये हैं, जिससे युवाओं के लिए नौकरी की अवसर खुलेंगे.

कुल 24 है शॉर्ट टर्म कोर्स
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ओर से ऑफर किये गये कोर्स हैं-इंग्लिश प्रोफिशियंसी, सर्टिफाइड मार्केट एक्सपर्ट (CMX), वेल्थ मैनेजमेंट प्रोग्राम, एनआईएसएम रेग्युलेटरीर सर्टिफिकेशन प्रिपेटरी ट्रेरिंग, साइबर-सिक्योरिटी ट्रेनिंग, एसी रेफ्रिजरेशन रिपेयरिंग, बेकरी एंड कनफेक्शनरी, ब्यूटी एंड हेयर लैब, मोटर ड्राइविंग फॉर गर्ल्स (कार), पर्सनलर फाइनेंस, जीएसटी एग्जीक्यूटिव, स्टेटुटरी एग्जीक्यूटिव, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, जीएसटी असिस्टेंट ओजेटी, अकाउंट्स असिस्टेंट ओजेटी, टैक्स एंड अकाउंट्स प्रोफेशनल (फाउंटेशन कोर्स), टैक्स एंड अकाउंट्स प्रोफेशनल (एडवांस्ड कोर्स), स्टेनोग्राफी, सेक्रेटरियल प्रैक्टिस एंड आईटी स्किल्स, रेडियो जॉकिंग, एंकरिंग, टीवी जर्नलिज्म, एनिमेशन, मोशन ग्राफिक्स, फोटोग्राफी एंड वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन एंड डीटीपी, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, अप्लाइड साइकोमेट्रिक्स एंड स्केल कंस्ट्रक्शन और काउंसलिंग एंड इट्स एप्लीकेशंस. डीयू की ओर से ये कोर्स ऑफलाइन, ऑनलाइन, ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों एवं हाइब्रिड मोड में कराये जायेंगे. कोर्स के अनुसार निर्धारित मोड के बारे में जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

आपके लिए हैं ये कोर्स
इन कोर्सेज में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों सहित सभी के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन है. कोर्स के अनुसार अलग-अलग पात्रता तय की गयी है, जैसे- इंग्लिश प्रोफिशियंसी के लिए अंग्रेजी भाषा में सुधार के इच्छुक किसी भी संकाय के ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. सर्टिफाइड मार्केट एक्सपर्ट (सीएमएक्स) कोर्स के लिए स्नातक या पूर्ण स्नातक (किसी भी स्ट्रीम या विषय से) या समकक्ष छात्र आवेदन कर सकते हैं. साइबर सुरक्षा ट्रेनिंग में बीएससी आईटी, बीसीए, एमसीए, बीटेक, कोई तकनीकी डिग्री या पूर्व साइबर सुरक्षा बुनियादी प्रमाण पत्र रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते आवेदक ने 10वीं, 12वीं और स्नातक में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों. अन्य कोर्सेज के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मिलेगा लाभ
हर कोर्स के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित है, जिसका विवरण आप दी गयी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. 1000 रुपये से अधिक फीस वाले कोर्स के लिए 40-50 छात्रों के बैच साइज के पूरा होने पर 10 फीसदी अतिरिक्त सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को रियायती दरों (उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के बाद उपलब्ध) पर दी जायेंगी. कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

पहले आओ, पहले पाओ दाखिला
इन कोर्स की सीटें लिमिटेड हैं, इसलिए प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर (प्रत्येक पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या के अनुसार) होगा. इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://sol.du.ac.in/skill_courses/Skill_Courses.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कोर्स की शुरुआत 2 अप्रैल, 2024 से की जायेगी.
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sol.du.ac.in/skill_courses/Bake ry_And_Confectionary.php

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version