पटना साइंस कॉलेज में सबसे अधिक 82 सीटें रेगुलर कोर्स में और आठ सीटें वोकेशनल कोर्स में खाली हैं. बॉटनी में आठ, केमिस्ट्री में 16, जियोलॉजी में 28, जूलॉजी में छह, मैथ में आठ, फिजिक्स में नौ और स्टैटिस्टिक्स में सात सीटें रिक्त हैं.
कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम रेगुलर में 80, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में 86 और बीबीए में सात सीटें खाली हैं. वहीं पटना कॉलेज में कुल 180 सीटें, मगध महिला कॉलेज में 219 और बीएन कॉलेज में 198 सीटें अब तक नहीं भरी जा सकी हैं.
विषयवार सीटों की जानकारी नहीं, छात्रों को परेशानी
छात्रों को कैजुअल वैकेंसी में आवेदन के लिए विषयवार सीटों की संख्या नहीं बताई जा रही है. बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राज किशोर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अभी तक विषयवार खाली सीटों की वैलिडेटेड सूची कॉलेजों को नहीं भेजी है, जिससे छात्रों को आवेदन करने में दिक्कतें हो रही हैं.
छात्रों और शिक्षकों का प्रदर्शन भी जारी
इधर लंबित रिजल्ट और पीएचडी एडमिशन टेस्ट (PAT) की मांग को लेकर छात्र संघ ने बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. वहीं 32 असिस्टेंट प्रोफेसर्स ने सेवा नवीनीकरण नहीं होने के विरोध में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.
Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!
Also Read: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स