Adani University 2025: अहमदाबाद स्थित Adani University ने अपने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (BTech + MBA/M.Tech) में नए छात्रों का स्वागत करते हुए ‘Navdiksha 2025’ कार्यक्रम की शुरुआत की है. यह एकेडमिक इनडक्शन प्रोग्राम आधुनिक युग की जरूरतों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सतत विकास (Sustainability) और राष्ट्र निर्माण (Nation Building) के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है.
Adani University 2025: ‘नवदीक्षा 2025’ का उद्देश्य
इस प्रोग्राम का मकसद युवाओं को आने वाली नई औद्योगिक क्रांति के लिए तैयार करना है. यह क्रांति तकनीक, ऑटोमेशन और AI से जुड़ी हुई है. इसमें स्टूडेंट्स को न केवल कोडिंग बल्कि वास्तविक दुनिया की समझ विकसित करने पर भी जोर दिया गया.
Adani University 2025: Physical AI में कर रहे एंट्री
प्रो सुनील झा (डीन, फैकल्टी ऑफ साइंस) ने कहा कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का महत्व आने वाले वर्षों में और बढ़ेगा क्योंकि अब हम “Physical AI” के दौर में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि सिर्फ कोडिंग पर फोकस न करें, बल्कि मशीनों के पीछे के विज्ञान को समझें.
Adani University on 21st July, 2025 inaugurated its academic induction programme, Navdiksha 2025, welcoming a fresh cohort of students into its flagship integrated B. Tech + MBA/M. Tech programmes pic.twitter.com/YNpRKc2yQm
— ANI (@ANI) July 24, 2025
Adani University 2025: ऐसे तैयार होंगे छात्र
डॉ राम चरण (प्रसिद्ध मैनेजमेंट कंसल्टेंट और हार्वर्ड एलुमनस) नेअपनी 60 साल की वैश्विक अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अपने अंदर के टैलेंट को पहचानो, उसे जुनून से आगे बढ़ाओ और सीखना कभी बंद मत करो. डॉ. रवि पी. सिंह (प्रोवोस्ट, आदाणी यूनिवर्सिटी) ने पूरे भारत से आए छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि यह इंटीग्रेटेड प्रोग्राम युवाओं को AI, एनर्जी इंजीनियरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबिलिटी जैसे क्षेत्रों में वास्तविक प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार करेगा.
Adani University 2025: शिक्षा के साथ आत्मनिर्माण
डॉ सिंह ने युवाओं को खुद का रास्ता चुनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि सीखना अब केवल नौकरी पाने का जरिया नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया है. सुदीप्त भट्टाचार्य (CTO, अदाणी ग्रुप) ने कहा कि AI अब केवल तकनीक नहीं, बल्कि यह पहली औद्योगिक क्रांति है जो मानव मस्तिष्क की क्षमताओं को चुनौती दे रही है. उन्होंने यह भी बताया कि अदाणी ग्रुप ने $90 बिलियन (करीब ₹7.5 लाख करोड़) की टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की योजना बनाई है, जो छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है.
Adani University 2025: इंटीग्रेटेड कोर्स की जानकारी
कोर्स नाम | ड्यूरेशन | स्ट्रीम (उपलब्ध) | विशेषताएं |
BTech + MBA | 5 साल | कंप्यूटर साइंस, एनर्जी इंजीनियरिंग | NEP 2020 आधारित, AI और इंडस्ट्री फोकस |
BTech + MTech | 5 साल | मल्टीडिसिप्लिनरी विकल्प | टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन |
यह भी पढ़ें- ‘भारत में नौकरियां नहीं और चीन में’…Donald Trump ने अमेरिकी Companies को दिया अल्टीमेटम
यह भी पढ़ें- Best Books for SSC 2025: एसएससी के बेस्ट Books की लिस्ट यहां देखें, मजबूत होगी आपकी तैयारी
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी