Admission Alert 2025 : एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया एवं योग्यता के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | July 31, 2025 2:31 PM
an image

Admission Alert 2025 : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान मौका दे रहा है ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन के बेसिक कोर्स में प्रवेश का, वहीं आईआईटी गांधीनगर में सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फाउंडेशन ऑफ डेटा साइंस फॉर इंजीनियर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट मैनेजमेंट में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.

करें प्रोड्यूसिंग ऑडियो-विजुअल कंटेंट फॉर फिल्म यूजिंग एआइ में बेसिक कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स ऑन प्रोड्यूसिंग ऑडियो-विजुअल कंटेंट फॉर फिल्म यूजिंग एआइ (ऑनलाइन). यह एक शॉर्टटर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआइआइ के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 18 से 22 अगस्त तक गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है और सीटों की संख्या 22 है.
योग्यता : प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 1 अगस्त, 2025 को 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 4 अगस्त, 2025, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/basic-course-on-creating-films-audio-visual-contents-using-artificial-intelligence-ai-18-22-august-2025-online

डेटा साइंस के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), गांधीनगर.
कोर्स : सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फाउंडेशन ऑफ डेटा साइंस फॉर इंजीनियर्स .
योग्यता : स्टेटिस्टिक्स/ मैथमेटिक्स/ कंप्यूटर साइंस/ इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ साइंस/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स में से किसी एक विषय के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन आवश्यक है एवं बारहवीं स्तर पर एक विषय के तौर पर मैथमेटिक्स अवश्य शामिल होना चाहिए.
प्रवेश : अकादमिक प्रदर्शन एवं इंटरव्यू के आधार पर तैयार की गयी मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 अगस्त, 2025
विवरण देखें : https://sites.iitgn.ac.in/iitgnx/fdse/

एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट में करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

संस्थान : सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइल एजुकेशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) नयी दिल्ली.
कोर्स : ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट मैनेजमेंट. यह चार माह का वीकेंड प्रोग्राम है, जिसका संचालन वर्चुअल मोड में किया जायेगा. कोर्स की शुरुआत अगस्त 2025 में होगी.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है. इस कोर्स में इंडस्ट्री लीडर्स, मिडिल लेवल एग्जीक्यूटिव, एंटरप्रेन्योर, हाल में ग्रेजुएशन पूरा करनेवाले छात्र प्रवेश ले सकते हैं.
प्रवेश : प्रोफाइल, शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव आदि के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 22 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/OCPEM2025/brochure.pdf

यह भी पढ़ें : SSC CHSL 2025 Tier 1 Exam Preparation Tips : एसएससी सीएचएसएल 2025 में सफलता की ऐसे करें तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version