Admission Alert 2025 : पीजी डिप्लोमा से बनाएं पैकेजिंग इंडस्ट्री में करियर राह

पैकेजिंग इंडस्ट्री एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, जो हर तरह के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ा है और पैकेजिंग के पेशेवरों को बड़े पैमाने पर जॉब के अवसर देता है. आप अगर पैकेजिंग इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो भारतीय पैकेजिंग संस्थान के डिप्लोमा कोर्स के साथ स्वयं को आगे बढ़ा सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | June 12, 2025 4:47 PM
an image

Admission Alert 2025 : भारतीय पैकेजिंग उद्योग एफएमसीजी, खाद्य और खाद्य प्रसंस्करण, केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स, कंज्यूमर केयर तथा फार्मास्यूटिकल्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों की बढ़ती मांगों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. तेजी से हो रही तकनीकी प्रगति और बढ़ती उपभोक्ता जागरूकता के साथ भारत में पैकेजिंग क्षेत्र उल्लेखनीय वृद्धि के लिए तैयार है. आप इस इंडस्ट्री में एक मुकम्मल करियर की नींव रख सकते हैं.

पैकेजिंग में कर सकते हैं पीजीडी

भारतीय पैकेजिंग संस्थान में अकादमिक वर्ष 2025-26 के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पैकेजिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यह दो वर्षीय फुल टाइम कोर्स है, जिसका संचालन मुंबई, अहमदाबाद एवं कोलकाता में इंस्टीट्यूट के रीजनल सेंटर में किया जायेगा. कोर्स में 9 सीटें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए हैं, जो स्कॉलरशिप हासिल कर सकेंगे. आइआइपी के मुंबई कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स मुख्य विषय के रूप में या इनमें से एक तीन साल की डिग्री में दूसरे विषय के रूप में शामिल हों) ग्रेजुएट डिग्री की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जानें, कैसे मिलेगा एडमिशन

प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को आइआइपी की ओर से लिया जाने वाला भारतीय पैकेजिंग संस्थान कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (आइआइपीसीइटी) देना होगा, जो 22 जून, 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा. टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जायेगा.

ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

प्रवेश के इच्छुक छात्र नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2025 है.
विवरण देखें : https://iiponline.iip-in.com/UI/Pages/PGDP-Instructions.aspx

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : पापुलेशन स्टडीज के मास्टर प्रोग्राम में लें प्रवेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version