Admission Alert 2025 : विजुअल मीडिया में करें एआई का बेसिक कोर्स, अन्य कोर्सेज में भी प्रवेश का मौका 

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आप अपनी योग्यता के अनुसार पसंद के कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं...

By Preeti Singh Parihar | June 12, 2025 5:49 PM
an image

Admission Alert 2025 : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया विजुअल मीडिया में एआई के बेसिक कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है, वहीं दसवीं पास छात्र टूल एंड डाई मेकिंग में एडवांस डिप्लोमा व मेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं भोपाल के एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर से. 

विजुअल मीडिया में करें एआई का बेसिक कोर्स

संस्थान : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन विजुअल मीडिया. यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 30 जून से 4 जुलाई तक ऑनलाइन किया जायेगा. कोर्स की कुल 20 सीटें हैं और माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 1 जून, 2025 के आधार पर 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 16 जून, 2025, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-smartphone-filmmaking-in-pune-04-08-august-2025

टूल एंड डाई मेकिंग में एडवांस डिप्लोमा व मेक्ट्रॉनिक्स में करें डिप्लोमा कोर्स

संस्थान : एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, भोपाल.
कोर्स : चार वर्षीय एडवांस डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग, तीन वर्षीय डिप्लोमा इन मेक्ट्रॉनिक्स. दोनों कोर्सेज की क्रमश: 60-60 सीटें हैं.
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2025 को 15 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेंस एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 6 जुलाई, 2025.  
विवरण देखें : https://www.msmetcbhopal.org/

बॉटनी में पीएचडी के लिए करें आवेदन

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : बॉटनी में पीएचडी (साइंस) प्रोग्राम- 2025.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में बॉटनी या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
प्रवेश : रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट-2025 एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. यूजीसी/सीएसआईआर (जेआरएफ) नेट/नेट/स्लेट/गेट अथवा एमफिल/एमटेक/एमडी/ एमई/ एमफार्मा की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी बिना लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 18 जून, 2025.
विवरण देखें : /https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET-Botany-2025.pdf

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : पीजी डिप्लोमा से बनाएं पैकेजिंग इंडस्ट्री में करियर राह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version