Admission Alert 2025 : हैदराबाद के बालानगर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन में टूल डिजाइन के पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, वहीं इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट मौका दे रहा है ट्रेनिंग, लर्निंग एवं डेवलपमेंट में पीजीडी करने का. इसके अलावा रांची के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट में सेनिटरी इंस्पेक्टर के डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
टूल डिजाइन में करें पोस्ट डिप्लोमा कोर्स
संस्थान : सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन, बालानगर, हैदराबाद.
कोर्स : पोस्ट डिप्लोमा इन टूल डिजाइन (पीडीटीडी). यह दो सेमेस्टर का एक वर्षीय कोर्स है और सीटों की संख्या 60 है.
योग्यता : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता आवश्यक है. अभ्यर्थी की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा. एंट्रेंस टेस्ट की संभावित तिथि 8 अगस्त, 2025 है.
ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन या ऑफलाइन में से किसी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : www.citdindia.org/images/pdf/PDTD-Brochure-2025.pdf
ट्रेनिंग, लर्निंग एवं डेवलपमेंट में करें पीजीडी
संस्थान : इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, नयी दिल्ली.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रेनिंग, लर्निंग एंड डेवलपमेंट (सितंबर 2025). यह 15 माह का ऑनलाइन कोर्स है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये वेब लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://www.istd.in/files/pgp/ISTD-PDP-TL&D-Brochure.pdf
सेनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स में दाखिले का मौका
संस्थान : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (एआइआइएलएसजी), रांची, झारखंड.
कोर्स : सेनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स. इस कोर्स की अवधि एक वर्ष है और माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट में एडमिशन सेक्शन में जाकर http://portal.aiilsg.org/ online_admission /home/ ऑनलाइन आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए ईमेल ranchi@aiilsg.org अथवा 0651-3511951, 9122878107, 9386015506 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://www. aiilsg.org
यह भी पढ़ें : Career Guidance : एड मेकिंग में करें करियर मेकिंग