Admission Alert 2025 : मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित सांची बौद्ध-भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन, भारतीय दर्शन, वैदिक अध्ययन समेत कई अन्य विषयों में एमए समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आप अपनी योग्यता के अनुसार पसंद के कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. कक्षाओं की शुरुआत 1 अगस्त, 2025 से होगी.
कोर्स व योग्यता के बारे में जानें
एमए प्रोग्राम : बौद्ध अध्ययन, भारतीय दर्शन, वैदिक अध्ययन, संस्कृत, योग विज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, एजुकेशन में दो वर्षीय (4 सेमेस्टर) एमए प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं. इसके अलावा चीनी भाषा के एमए प्रोग्राम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएट छात्र प्रवेश के लिए आवेदन के पात्र है, लेकिन संबंधित विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त छात्रों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी. चीनी भाषा में एमए के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट अथवा चीनी भाषा में डिप्लोमा लेवल प्रोफिशिएंसी या समकक्ष योग्यता आवश्यक है.
एमएससी प्रोग्राम : यह विश्वविद्यालय योग विज्ञान में दो वर्षीय एमएससी प्रोग्राम संचालित करता है. साइंस ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एमएफए प्रोग्राम : छात्र यहां से इंडियन पेंटिंग में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) की पढ़ाई भी कर सकते हैं. प्रवेश के संबंधित विषय में किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
डिप्लोमा कोर्स : पाली लैंग्वेज एवं लिटरेचर/ चीनी भाषा के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए भी आवेदन करने का विकल्प है. प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ चीनी और पाली में बेसिक प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सर्टिफिकेट कोर्स : पाली लैंग्वेज एवं लिटरेचर/ भारतीय नॉलेज सिस्टम में सर्टिफिकेट कोर्स भी यह विश्वविद्यालय संचालित करता है. प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या हाई स्कूल स्तर की परीक्षा या समकक्ष योग्यता आवश्यक है.
एंट्रेंस एग्जाम के जरिये मिलेगा प्रवेश
एमए/एमएससी/एमएफए कार्यक्रमों में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम ( सांची बौद्ध-भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय परीक्षा नियमों के अनुसार) के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देख सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
उपरोक्त कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों में से किसी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है. ऑफलाइन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 27 जुलाई, 2025 को किया जायेगा.
विवरण देखें : https://www.sanchiuniv.edu.in/newwebsite/study-with-us/admission-online-offline-2025-26.html
यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : स्क्रीनप्ले राइटिंग के फाउंडेशन कोर्स समेत कई कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी