Admission Alert 2025 : असम के तेजपुर में स्थित नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड लैंड मैनेजमेंट में वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट के एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, वहीं चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से आप फूड प्रोडक्शन समेत कई अन्य विषयों में डिप्लोमा कर सकते हैं. इकोनॉमिक्स से पीएचडी करने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास मौका है भारतीय विदेश व्यापार संस्थान में आवेदन का.
वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट में करें एमटेक
संस्थान : नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड लैंड मैनेजमेंट, तेजपुर, असम.
कोर्स : वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट में एमटेक प्रोग्राम. कोर्स का माध्यम इंग्लिश है और सीटों की संख्या 18 है.
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीइ/ बीटेक/ एएमआइइ होना चाहिए.
प्रवेश : गेट स्कोर/ एंट्रेंस एग्जामिनेशन के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : 15 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://neriwalm.gov.in/recruitPDF/Brochure_2025.pdf
फूड प्रोडक्शन समेत कई अन्य विषयों में करें डिप्लोमा
संस्थान : चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चंडीगढ़.
कोर्स : ट्रेड डिप्लोमा कोर्स- फूड प्रोडक्शन/बेकरी एंड कन्फेक्शनरी/ फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस/ फूड वेबरेज सर्विस/ हाउस कीपिंग ऑपरेशन में. कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष है.
योग्यता : फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस के डिप्लोमा कोर्स के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से इंग्लिश के साथ से बारहवीं पास एवं अन्य डिप्लोमा कोर्स के लिए बारहवीं पास योग्यता आवश्यक है. आवेदन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
प्रवेश : बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार एडमिशन दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 15 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://cihmct.co.in/wp-content/uploads/2025/05/DIPLOMA-Admission-Notice-2025-26.pdf
इकोनॉमिक्स में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आइआइएफटी) (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स :पीएचडी (इकोनॉमिक्स) प्रोग्राम – 2025.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू लिया जायेगा और उसके आधार पर चयन किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन: संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 7 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/PhDECO/brochure.pdf