Admission Alerts 2025 : मेडिकल फिजिक्स में डिप्लोमा समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कहां किन कोर्सेज में ले सकते हैं प्रवेश ...

By Preeti Singh Parihar | April 17, 2025 4:41 PM
an image

Admission Alerts 2025 : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस में वाटर, सेनिटेशन एवं हाइजीन में करें पीजी डिप्लोमा कोर्स एवं जादवपुर यूनिवर्सिटी में मेडिकल फिजिक्स के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं गोवा यूनिवर्सिटी फाइनेंशियल सर्विस के एमबीए प्रोग्राम में एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है.

वाटर, सेनिटेशन एवं हाइजीन में पीजीडी

संस्थान : स्कूल ऑफ हेबिटेट स्टडीज, सेंटर फॉर वॉटर पॉलिसी एंड गवर्नेंस, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टिस), मुंबई.
कोर्स : वाटर, सेनिटेशन एवं हाइजीन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम. यह टिस एवं यूनिसेफ इंडिया का ज्वाइंट प्रोग्राम है. यह एक वर्षीय फुल टाइम कोर्स है और सीटों की संख्या 28 है.
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम तीन या चार वर्षीय बैचलर डिग्री अथवा मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : प्री इंटरव्यू टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट में नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admissions.tiss.edu/view/10/admissions/stp-admissions/post-graduate-diploma-in-water-sanitation-hygiene-/

मेडिकल फिजिक्स में करें डिप्लोमा कोर्स

संस्थान : जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता.
कोर्स : मेडिकल फिजिक्स में डिप्लोमा कोर्स (सत्र 2025-26).
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी (फिजिक्स) या समकक्ष योग्यता होना चाहिए.
प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2025/03/Advt_uploading.pdf

फाइनेंशियल सर्विस में करें एमबीए

संस्थान : गोवा बिजनेस स्कूल, गोवा यूनिवर्सिटी.
कोर्स : फाइनेंशियल सर्विस में एमबीए प्रोग्राम (सत्र 2025-26). यह दो वर्षीय मास्टर डिग्री कोर्स है.
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की योग्यता आवश्यक है.
प्रवेश : एनटीए/एटीएमए की ओर से आयोजित सीमैट स्कोर, पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन एवं कार्यानुभव के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : एडमिशन पोर्टल लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 11 मई, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.unigoa.ac.in/systems/c/admissions/announcementsnotices.html

एनआईईपीए में पीएचडी के लिए करें आवेदन

संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (एनआईईपीए),(डीम्ड यूनिवर्सिटी) नयी दिल्ली.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (सत्र 2025-26).
योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ सोशियोलॉजी/ सोशल/एंथ्रोपोलॉजी/सोशल साइकोलॉजी/ साइकोलॉजी/पॉलिटिकल साइंस/ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/ हिस्ट्री/इकोनॉमिक्स/ सोशल ज्योग्राफी/ एजुकेशन/ सोशल वर्क/ जेंडर स्टडीज/ एनवायरमेंटल स्टडीज/ कल्चर स्टडीज/ एजुकेशन एंड डेवलपमेंट/ स्टेटिस्टिक्स/ फिलॉसफी/चाइल्ड डेवलपमेंट/ह्यूमन डेवलपमेंट/ रूरल डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://niepa.ac.in/download/Admissions/Admission_Notice_Detailed_English_phd.pdf

यह भी पढ़ें : IIT Guwahati admissions 2025 : आईआईटी गुवाहाटी से डेटा साइंस एवं एआई में करें डिग्री कोर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version