AI Courses Admission: IIT से करें 11 महीने का AI कोर्स, Google-माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने का मौका

AI Courses Admission: आज के समय में AI कोर्सेज की डिमांड काफी बढ़ गई है. आईआईटी कानपुर में एआई और मशीन लर्निंग संबंधित कोर्सेज उपलब्ध हैं. आईआईटी का 11 महीने का ये शॉर्ट टर्म कोर्स एआई आधारित है, इसके लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.

By Shambhavi Shivani | July 5, 2025 4:47 PM
an image

AI Courses Admission: देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIT से पढ़ाई करने का सपना हर युवक देखता है. यदि आप भी इन लोगों में से हैं जो आईआईटी से पढ़ना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आईआईटी न सिर्फ बीटेक, एमटेक या पीएचडी जैसे कोर्सेज ऑफर करता है बल्कि कई शॉर्ट टर्म और डिप्लोमा कोर्सेज भी ऑफर करता है. ऐसा ही एक कोर्स है, एआई और मशीन लर्निंग. आइए, जानते हैं इस कोर्स के बारे में –

AI Courses Admission: 11 महीने के इस कोर्स के लिए मिलेगा सर्टिफिकेट

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा ऑफर किए गए इस कोर्स के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. ये 11 महीने का एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसके लिए ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी कानपुर की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

AI Courses For Working Professionals: वर्किंग प्रोफेशनल भी ले सकते हैं दाखिला 

आईआईटी कानपुर के इस कोर्स को वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया गया है. कोर्स के पूरा होने के बाद उम्मीदवार को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. वहीं इस कोर्स को इस तरह डिजाइन किया गया, जिससे उम्मीदवार को उद्योग के लिए तैयार किया जा सके. 

IIT Kanpur NIRF Ranking: ओवरल ऑल कैटेगरी में 5वां स्थान 

आईआईटी कानपुर देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 (NIRF Ranking) में ओवरऑल श्रेणी में इसे 5वां स्थान मिला. वहीं इंजीनियरिंग श्रेणी में इसे चौथा स्थान प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ें- Top MBA Branches: आधा भारत नहीं जानता MBA की इन टॉप 5 ब्रांच के बारे में, जान गया तो लगा देगा पैसों की झड़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version