AIIMS Jodhpur Fees 2025: AIIMS जोधपुर में MBBS की पढ़ाई, जानें कितनी लगेगी फीस और अन्य खर्चे

AIIMS Jodhpur Fees 2025: एम्स जोधपुर से MBBS करना हर मेडिकल छात्र का सपना होता है. यहां की पढ़ाई का स्तर बेहतरीन है और फीस भी बेहद किफायती है. अगर आप इस संस्थान से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो NEET में शानदार रैंक लाना जरूरी है. कटऑफ, सीट और फीस से जुड़ी जानकारी पहले से जानकर आप बेहतर योजना बना सकते हैं.

By Govind Jee | July 2, 2025 3:22 PM
an image

AIIMS Jodhpur Fees 2025 in Hindi: एम्स जोधपुर में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे पहले NEET UG परीक्षा पास करना अनिवार्य है. यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है. इसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की ओर से काउंसलिंग कराई जाती है. काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्र अपनी पसंद के कॉलेज का विकल्प चुनते हैं और फिर रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीट अलॉट होती है. अलॉटमेंट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भुगतान करके एडमिशन प्रक्रिया पूरी होती है. 

AIIMS Jodhpur में कितनी सीटें हैं?

एम्स जोधपुर देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में से एक है. यहां हर साल MBBS कोर्स के लिए कुल 125 सीटें होती हैं. सीटों की संख्या सीमित और प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण यहां एडमिशन उन्हीं छात्रों को मिलता है जिनकी रैंक बहुत अच्छी होती है. इसलिए तैयारी के साथ-साथ कटऑफ का भी ध्यान रखना जरूरी है. 

पढ़ें: AIIMS Jodhpur Admission 2025: एम्स जोधपुर में कैसे लें एडमिशन? इस बार इतनी जा सकती है कटऑफ

एम्स जोधपुर MBBS फीस 2025

AIIMS जैसे सरकारी संस्थानों में फीस काफी किफायती होती है. AIIMS Jodhpur में MBBS कोर्स की वार्षिक ट्यूशन फीस लगभग 60,000 है, जबकि पूरे कोर्स (5.5 साल) की कुल फीस करीब 3,40,000 के आस-पास होती है. हालांकि इसमें हॉस्टल और अन्य फीस अलग हो सकते हैं. 

पढ़ें: NEET 2025 Admission: नीट के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज की तलाश? रिम्स रांची है बेहतर ऑप्शन 

AIIMS Jodhpur Fees 2025 in Hindi: NEET UG 2025 की संभावित कटऑफ

NEET UG 2025 की कटऑफ अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर AIIMS जोधपुर में एडमिशन के लिए संभावित रैंक का अनुमान लगाया जा सकता है. जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को लगभग 374 रैंक तक, ओबीसी वर्ग के लिए 695 रैंक तक, एससी वर्ग के लिए लगभग 4912 रैंक तक और एसटी वर्ग के लिए लगभग 10281 रैंक तक की ऑल इंडिया रैंक पर सीट मिल सकती है. 

हालांकि, यह सभी आंकड़े अनुमानित हैं और वास्तविक कटऑफ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) कीआधिकारिक वेबसाइट पर ही घोषित की जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना का इंतजार करें और नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

पढ़ें: Low Cost Medical Colleges: कम नीट स्कोर? यहां सिर्फ 6 लाख सालाना में कर सकते हैं MBBS, बन सकते हैं डॉक्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version