12वीं के अंकों पर मिलेगा BTech कोर्स में दाखिला, 24 जुलाई से करें आवेदन

AKTU BTech Admission 2025: 12वीं के बाद सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. AKTU ने काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया है. काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 जुलाई 2025 से शुरू होगी. अगर आप भी एडमिशन लेना चाहते हैं तो यहां देखें पूरी खबर-

By Shambhavi Shivani | July 22, 2025 6:30 PM
an image

AKTU BTech Admission 2025: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने शैक्षणिक वर्ष 2025- 2026 के लिए बीटेक और बीआर्क कोर्सेज में दाखिले के लिए अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. AKTU की काउंसलिंग UPTAC 2025 के तहत होगी. इसमें 7 राउंड होंगे. इस बार AKTU में एडमिशन 12वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर दिया जा रहा है. ऐसे छात्र जिन्होंने जेईई परीक्षा क्रैक नहीं की है, वे भी अप्लाई कर सकते हैं. 

AKTU Counselling: छात्र चुन सकते हैं अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स

AKTU काउंसलिंग की शुरुआत 24 जुलाई से होगी. छात्रों के पास च्वॉइस फिलिंग के लिए 28 जुलाई तक का समय है. वहीं अगर किसी स्टूडेंट को कॉलेज की ओर से सीट अलॉट की जाती है तो उसे 1 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया काउंसलिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके जरिए छात्र अपनी पसंद के कोर्स की लिस्ट तैयार करते हैं. ये लिस्ट उनकी प्राथमिकता के अनुसार होती है. इसके बाद कॉलेज मेरिट और उपलब्ध सीट के आधार पर छात्रों को कॉलेज और सीट अलॉट किए जाते हैं.

AKTU BTech Admission 2025: 7 चरणों में होगी काउंसलिंग, देखें शेड्यूल 

24 जुलाई- 28 जुलाई 2025 – च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग 

5 अगस्त 2025- यूनवर्सिटी की ओर से सीट आवंटित

8- 9 अगस्त 2025- कोर्स और कॉलेज चुनने का मौका 

13- 21 अगस्त 2025- रिपोर्टिंग 

22- 23 अगस्त 2025- कोर्स या कॉलेज में बदलाव करने का मौका 

24- 27 अगस्त 2025- स्पेशल राउंड होगा जिसमें JEE, CUET UG, और 12वीं पास छात्र एडमिशन ले सकेंगे 

28 अगस्त- 2 सितंबर 2025- बची हुई सीटों के लिए एडमिशन 

AKTU Counselling: रिक्त सीटों के लिए अलग होगी काउंसलिंग 

इस काउंसलिंग के जरिए AKTU से संबद्ध 300 से अधिक राजकीय व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. AKTU में खाली बच गई सीट्स के लिए स्पेशल काउंसलिंग होगी. 2 सितंबर को सीट अलॉट किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- NEET PG City Slip 2025: नीट पीजी सिटी स्लिप में बड़ी गड़बड़ी! शहर के नाम के बदले ये क्या लिख दिया, छात्रों ने की सुधार की मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version