AU UG Four Year Graduation: 8 सेमेस्टर में पूरी होगी डिग्री
एयू के इस बदलाव के तहत यूजी कोर्सेज में अब सेमेस्टर सिस्टम को पूरी तरह लागू किया जाएगा. वहीं 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कार्यक्रम लागू करने के बाद कुल 8 सेमेस्टर में डिग्री पूरी होगी. सातवें या आठवें सेमेस्टर में स्टूडेंट्स के पास दो मेजर सबजेक्ट्स में किसी एक में ऑनर्स करने का विकल्प होगा. वहीं एमयू में ग्रेजुएशन कोर्सेज के तहत शोध को बढ़ावा देते हुए कुछ मेधावी छात्रों को ऑनर्स विद रिसर्च करने का मौका दिया जाएगा.
AU UG Admission 2025: एक साल का कोर्स पूरा करने पर मिलेगा सर्टिफिकेट
विश्वविद्यालय ये निर्णय NEP को देखते हुए ले रहा है. ऐसे में छात्रों को पूरी तरह से स्वतंत्रता प्रदान की जाएगी कि वे एक वर्ष या दो वर्ष या पूरे चार वर्ष का कोर्स करना चाहते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो एक वर्ष का कोर्स करें उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा, दो वर्ष का कोर्स करने वालों के लिए डिप्लोमा और तीन वर्ष के बाद अंडग्रेजुएट डिग्री और चार वर्षों की पढ़ाई के बाद ऑनर्स डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने नई शिक्षा नीति के तहत 150 से अधिक दो-क्रेडिट स्किल और ऑप्शनल कोर्स शुरू करने की योजना बनाई है.
- एक वर्ष – सर्टिफिकेट
- दो वर्ष- डिप्लोमा
- तीन वर्ष- अंडग्रेजुएट डिग्री
- चार वर्ष- ऑनर्स डिग्री
प्रत्येक सेमेस्टर में क्रेडिट के अनुसार स्कोर दिया जाएगा जो छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.
AU UG Admission CUET UG SCore: सीयूईटी के आधार पर मिलता है दाखिला
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिला CUET UG Score के आधार पर दाखिला मिलता है. यदि आप एयू में एडमिशन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीयूईटी परीक्षा पास करनी होगी. AU के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीजीएमसी आदि कई कोर्सेज में सीयूईटी यूजी के आधार पर दाखिला मिलता है.
यह भी पढ़ें- Indian Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर का रिजल्ट जल्द ही joinindianarmy.nic.in पर, ऐसे करें डाउनलोड
यह भी पढ़ें- IIT Success Story: बंगाल की बेटी को Microsoft में तगड़ा पैकेज, GATE में AIR 312, ट्रेन में खड़े-खड़े करती थीं पढ़ाई