Allahabad University CUET UG Cutoff 2025 कब जारी होगी?
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने CUET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई को पूरा कर लिया है और एप्लिकेशन एडिट की आखिरी तारीख 27 जुलाई थी. अब संभावना है कि CUET AU Cutoff 2025 अगस्त के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने इसकी आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की है.
यह भी पढ़ें- Diploma vs Degree 2025: 12वीं के बाद डिप्लोमा और डिग्री में कौन बेहतर? Admission लेने से पहले यहां देखें
Allahabad University CUET UG Cutoff 2025: कहां से चेक करें?
छात्र alldunivcuet.samarth.ac.in पोर्टल पर जाकर कोर्स वाइज और कैटेगरी वाइज कटऑफ देख सकेंगे. यहां BA, BSc, BCom और अन्य कोर्स की कटऑफ अलग-अलग दी जाएगी.
Allahabad University CUET UG Cutoff 2025: NTA की भूमिका क्या है?
यह जानना जरूरी है कि CUET UG Cutoff NTA द्वारा जारी नहीं की जाती. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सिर्फ रिजल्ट जारी करती है और इसके बाद हर यूनिवर्सिटी अपनी कटऑफ खुद तय करती है. इसलिए, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कटऑफ सिर्फ उसके पोर्टल पर ही उपलब्ध होगी.
कटऑफ से कम स्कोर है तो क्या करें?
अगर आपके स्कोर कटऑफ से कम हैं तो आप वेटिंग लिस्ट या अगली मेरिट लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं. कई बार दूसरी लिस्ट में कटऑफ थोड़ी कम जाती है.
इसे भी पढ़ें- IIT-NIT नहीं, फिर भी TCS और Deloitte में प्लेसमेंट, Highest Salary पैकेज 46 LPA