AU Admission 2025: CUET UG से टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन, कल से करें रजिस्ट्रेशन

AU Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 30 जून 2025 से शुरू हो जाएगी. इसमें एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए AU Admission की ऑफिशियल वेबसाइट- alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | June 29, 2025 12:42 PM
an image

AU Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जून 2025 से शुरू होगी. इसके तहत छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने वाला है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

AU Admission 2025 Registration ऐसे करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको “New Registration” या “Apply Now” का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरें. इसमें पर्सनल डिटेल, एजुकेशनल डिटेल, एड्रेस, कोर्स की पसंद आदि भरनी होगी.
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद सबमिट बटन दबाएं.
  • भविष्य के लिए एप्लीकेशन का प्रिंट निकालकर रख लें.

इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

डॉक्यूमेंट का नामअपलोड का प्रकार
10वीं और 12वीं की मार्कशीटस्कैन कॉपी
पासपोर्ट साइज फोटोहाल ही में खींची गई, स्कैन/डिजिटल
सिग्नेचरस्कैन कॉपी
आधार कार्डस्कैन कॉपी
कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)स्कैन कॉपी
CUET स्कोर कार्डस्कैन कॉपी

रजिस्ट्रेशन के लिए 15 दिनों का मौका

यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2025 तय की गई है. यानी उम्मीदवारों के पास लगभग 15 दिनों का समय रहेगा. इस दौरान वे अपनी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज सही तरीके से अपलोड कर सकते हैं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और किसी भी प्रकार की ऑफलाइन एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी. ऐसे में छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय पर आवेदन पूरा कर लें और अंतिम समय की परेशानियों से बचें.

Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version