Best BTech College 2025: IIT-NIT नहीं, इस काॅलेज का Placement करोड़ों में, यहां Admission की होड़

Best BTech College 2025: IIT या NIT ही नहीं, अब IIIT Bangalore भी प्लेसमेंट में सबको पीछे छोड़ रहा है. यहां के एक iMTech छात्र को 1.45 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है. ऐसे जबरदस्त ऑफर के बाद अब इस कॉलेज में एडमिशन की होड़ लग गई है. जानिए कैसे लें यहां दाखिला और कौन-से कोर्स सबसे बेस्ट हैं.

By Shubham | July 21, 2025 2:53 PM
an image

Best BTech College 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद बेस्ट बीटेक काॅलेज की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए IIT-NIT के अलावा अन्य ऑप्शन भी हैं. यहां बता रहे हैं इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (IIIT-B) के बारे में जिसने अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड में एक नया इतिहास रच दिया है. यहां के एक छात्र को 1.45 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है, जो अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है. आइए जानें Best BTech College 2025 IIIT बैंगलोर के बारे में.

Best BTech College 2025: प्लेसमेंट रिकाॅर्ड टूटा

संस्थान ने अपने 25वें दीक्षांत समारोह (Convocation) के दौरान बताया कि कुल 372 छात्रों ने ग्रेजुएशन पूरा किया. अब तक का सबसे बड़ा ऑफर एक इंटीग्रेटेड MTech (iMTech) छात्र को मिला है और यह संस्थान के 25 साल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सैलरी है.

Best BTech College 2025: हाईएस्ट सैलरी पैकेज वाले छात्र

  • 14 छात्रों को 50 लाख से ज्यादा का पैकेज मिला
  • 67 छात्रों को 40 लाख से अधिक के ऑफर मिला
  • कुल 638 छात्रों को जॉब ऑफर मिले, जिनमें से 288 ऑफर फुल-टाइम जॉब्स के लिए थे.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में UPSC व अन्य एग्जाम्स के लिए Wimbledon 2025, इतिहास, तथ्य और विजेताओं की पूरी जानकारी

Best BTech College 2025: iMTech कोर्स वालों की ज्यादा डिमांड

संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, इस बार भी iMTech (इंटीग्रेटेड M.Tech) करने वाले छात्रों की प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड रही. कंप्यूटर साइंस iMTech ग्रेजुएट को 1.5 करोड़ तक का पैकेज मिला. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन ब्रांच को भी 89 लाख तक के ऑफर मिले. वहीं सिर्फ M.Tech करने वाले छात्रों को ₹58 लाख से 65 लाख तक के पैकेज मिले.

Best BTech College 2025: एवरेज पैकेज भी जबरदस्त

iMTech स्टूडेंट्स का औसत (average) पैकेज 37.01 लाख से 37.95 लाख रहा. जबकि M.Tech स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 22.98 लाख से 31.99 लाख के बीच रहा.

यह भी पढ़ें- RBI Recruitment 2025: आरबीआई में Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, ऐसे बनें ग्रेड A और B अधिकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version