Best BTech College 2025: IIT-NIT नहीं, फिर भी Toppers को पसंद है ये काॅलेज, Google और Microsoft में प्लेसमेंट

Best BTech College 2025: भारत में BTech करने के लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश में हैं तो IIIT हैदराबाद (International Institute of Information Technology, Hyderabad) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह संस्थान रिसर्च और प्लेसमेंट के लिए देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है. जानें इसके बारे में.

By Shubham | July 21, 2025 2:59 PM
an image

Best BTech College 2025 IIIT Hyderabad: इंजीनियरिंग में बेहतर भविष्य के लिए काॅलेज का सही चुनाव जरूरी है. अगर आप भारत में BTech करने के लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश में हैं तो IIIT हैदराबाद (International Institute of Information Technology, Hyderabad) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह संस्थान तकनीकी शिक्षा, रिसर्च और प्लेसमेंट के लिहाज से देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है. यहां से निकलने के बाद टाॅप टेक कंपनियों में अच्छे सैलरी पैकेज पर जाॅब मिलती है. आइए जानें Best BTech College 2025 IIIT Hyderabad के बारे में विस्तार से.

Best BTech College 2025 IIIT Hyderabad : कोर्स

IIIT हैदराबाद में बीटे के कोर्स में एडमिशन JEE Advanced स्कोर के आधार पर होता है और प्रवेश प्रकक्रिया JoSAA काउंसलिंग के जरिए पूरी की जाती है. संस्थान कई इन-डिमांड टेक्नोलॉजी कोर्स ऑफर करता है जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • BTech in Computer Science and Engineering (CSE)
  • BTech in Electronics and Communication Engineering (ECE)
  • Dual Degree Programs (B.Tech + MS).

टॉप प्लेसमेंट और हाईएस्ट सैलरी पैकेज

IIIT हैदराबाद का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल शानदार रहता है. यहां के स्टूडेंट्स को बड़ी टेक कंपनियों से बेहतरीन ऑफर मिलते हैं. काॅलेज की प्सेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार यहां आंकड़े दिए जा रहे हैं-

  • Highest Package (2024): 80 से 88 लाख प्रति वर्ष (International offer)
  • Average Package: 20 से 28 लाख प्रति वर्ष (CSE branch में)
  • Placement Rate: लगभग 95 प्रतिशत

IIIT Hyderabad: टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट

IIIT हैदराबाद से पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स को निम्नलिखित टॉप कंपनियों में जॉब ऑफर मिलते हैं:

  • Google
  • Microsoft
  • Amazon
  • Facebook (Meta)
  • Apple
  • Adobe
  • Flipkart
  • Qualcomm
  • Salesforce
  • Goldman Sachs.

क्यों चुनें IIIT हैदराबाद? (Best BTech College 2025)

  • JEE Advanced के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद
  • रिसर्च-फोक्स्ड पढ़ाई और इंटरनेशनल लेवल की लैब्स
  • स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा
  • शानदार इंडस्ट्री कनेक्शन और इंटर्नशिप्स
  • छात्र अधिक जानकारी के लिए IIIT हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट www.iiit.ac.in पर जा सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें- CBSE Exams 2025: 10वीं और 12वीं की इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें- Rajasthan BSTC DElEd 2025: राजस्थान में डीएलएड एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग प्रोसेस आज से, करना होगा ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version