Best BTech College: IIT नहीं, आजादी से पहले बना है बिहार का ये कॉलेज, प्लेसमेंट में आते हैं Google-माइक्रोसॉफ्ट

Best BTech College: एनआईटी पटना भारत का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1886 में हुई थी. यहां बी.टेक, एम.टेक, बी.आर्क, एमएससी और पीएचडी जैसे कोर्स होते हैं. एडमिशन JEE Main, GATE और JAM जैसे राष्ट्रीय परीक्षाओं के माध्यम से होता है. प्लेसमेंट के लिए गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी कंपनियां आती हैं. यह कॉलेज शिक्षा, इतिहास और करियर के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प है.

By Govind Jee | June 25, 2025 3:20 PM
an image

Best BTech College in Hindi: बिहार में कई सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, लेकिन सबसे पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना (NIT Patna). इसकी स्थापना 1886 में हुई थी, यानी भारत की आजादी से भी पहले. पहले इसका नाम बिहार स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और फिर बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रहा. बाद में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला और आज यह देशभर में इंजीनियरिंग शिक्षा का एक बड़ा नाम बन चुका है. 

यहां कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

एनआईटी पटना में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, विज्ञान और शोध से जुड़े कोर्स कराए जाते हैं. यहां से छात्र बी.टेक, बी.आर्क, एम.टेक, एमएससी और पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं. कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैकेनिकल, आर्किटेक्चर जैसे विषयों में उच्च स्तरीय शिक्षा मिलती है. 

एडमिशन कैसे मिलता है?

यहां दाखिला लेने के लिए छात्र को ऑल इंडिया लेवल की प्रतियोगी परीक्षाएं पास करनी होती हैं. बी.टेक और बी.आर्क के लिए JEE Main, एम.टेक के लिए GATE, एमएससी के लिए IIT JAM और पीएचडी के लिए इंटरव्यू और प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में

Best BTech College in Hindi: कोर्स के अनुसार फीस कितनी है?

एनआईटी पटना में पढ़ाई की फीस हर कोर्स के लिए अलग-अलग है. बी.टेक और बी.आर्क के लिए 62,500 प्रति सेमेस्टर, एम.टेक के लिए 35,000, जबकि एमएससी और पीएचडी के लिए 7,500 प्रति सेमेस्टर फीस देनी होती है. 

प्लेसमेंट में आते हैं गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां

एनआईटी पटना के छात्रों को पढ़ाई के बाद देश-विदेश की नामी कंपनियों में नौकरी के अवसर मिलते हैं.  साल 2022-23 में कॉलेज के 589 छात्रों को 112 कंपनियों से कुल 639 जॉब ऑफर मिले. इसमें सबसे बड़ा पैकेज 52 लाख प्रति वर्ष का रहा. प्लेसमेंट के लिए आने वाली बड़ी कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं. 

पढ़ें: Bihar Dental College: 25 हजार से भी कम फीस में डेंटल की पढ़ाई! बिहार का यह कॉलेज है जबरदस्त

क्यों चुनें एनआईटी पटना?

एनआईटी पटना न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. अगर आप इंजीनियरिंग या तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो एनआईटी पटना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version