Best BTech College: IIT पटना में कितने मार्क्स पर मिलता है एडमिशन, जानें कितनी है बीटेक की सीटें
Best BTech College: इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में पहले जान लें. बिहार में इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी पटना का नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIT Patna में बीटेक कोर्स में एडमिशन कितने मार्क्स पर होता है और यहां बीटेक की कितनी सीटें हैं.
By Ravi Mallick | April 13, 2025 2:14 PM
Best BTech College: बिहार में बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो राजधानी पटना में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (IIT Patna) का नाम सबसे ऊपर आता है. बिहार में रहकर इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में पहले जान लें. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIT Patna में बीटेक की कितनी सीटें हैं और यहां बीटेक कोर्स में एडमिशन कितने मार्क्स पर होता है.
Best BTech College IIT Patna में कैसे होगा एडमिशन?
IIT पटना में BTech प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को JEE Advanced परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त करना होता है. प्रवेश प्रक्रिया JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से होती है. इसमें उम्मीदवारों को उनकी रैंक और पसंद के अनुसार सीटें आवंटित की जाती हैं. काउंसलिंग के दौरान छात्रों को ऑप्शन में आईआईटी पटना चुनना होगा.
IIT Patna BTech Seats: कितनी है बीटेक की सीटें?
IT पटना विभिन्न BTech प्रोग्राम्स में कुल 817 सीटें प्रदान करता है. जिनमें से 84 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए सुपरन्यूमेररी सीट्स के रूप में आरक्षित हैं. IIT पटना में BTech में प्रवेश के लिए JEE Advanced में प्राप्त मार्क्स के आधार पर छात्रों को कोर्स या ब्रांच मिलता है. बीटेक कोर्स के लिए सीटों की डिटेल्स नीचे दिए चार्ट में देख सकते हैं:-
ब्रांच / प्रोग्राम
Gender-Neutral सीटें
महिला सीटें
कुल सीटें
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)
69
17
86
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)
69
17
86
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (AI & DS)
40
10
50
मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग
40
10
50
सिविल इंजीनियरिंग
56
14
70
केमिकल इंजीनियरिंग
56
14
70
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
69
17
86
इंजीनियरिंग फिजिक्स
30
6
36
IIT Patna Expected Cut Off: कितना हो सकता है कट ऑफ?