NIT जमशेदपुर: इन कोर्सेज में ऐसे मिलता है एडमिशन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जमशेदपुर की शुरुआत 1960 में हुई थी। इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान माना जाता है. यहां 11 विभाग हैं, जो इंजीनियरिंग, विज्ञान और रिसर्च से जुड़े यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स कराते हैं. इस कॉलेज में सिविल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग जैसी प्रमुख ब्रांचों में पढ़ाई होती है. छात्रों को यहां अच्छी शिक्षा के साथ बेहतरीन प्लेसमेंट का मौका भी मिलता है. यहां एडमिशन जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के स्कोर के आधार पर होता है.
यह भी पढ़ें- CSIR NET Final Answer Key 2025: सीएसआईआर नेट फाइनल आंसर-की जारी, चेक करने का आसान तरीका यहां
NIT जमशेदपुर: प्लेसमेंट रिकाॅर्ड (Best BTech College in Jharkhand)
NIT जमशेदपुर का प्लेसमेंट रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, कॉलेज में 260 से ज्यादा कंपनियां आईं और 725 से अधिक छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले. इसके अलावा 100 से ज्यादा नए रिक्रूटर्स थे. 2024 के प्लेसमेंट में सबसे हाई पैकेज ₹82 लाख सालाना और औसत पैकेज ₹12.63 लाख सालाना रहा. इस साल की प्लेसमेंट दर 93.76 प्रतिशत रही.
NIT जमशेदपुर: इन बड़ी कंपनियों ने ऑफर की जाॅब
NIT जमशेदपुर का प्लेसमेंट रिकाॅर्ड कंपनियों के मामले में भी अच्छा है. क्योंकि यह टाॅप कंपनियों में छात्रों को प्लेसमेंट मिलता है. उन कंपनियों में माइक्रोसाॅफ्ट, अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट, एचपी, एचसीएल आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 11th Admission 2025-27: बिहार बोर्ड 11वीं के लिए एडमिशन शुरू, यहां से करें अप्लाई