Best BTech College: बेस्ट कॉलेज पता करना जरूरी
इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज का चुनाव सबसे ज्यादा जरूरी है. ऐसा ही एक कॉलेज है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs से बेहतर हो गया है. इस कॉलेज के बारे में यहां विस्तार से जान सकते हैं.
MNIT जयपुर प्लेसमेंट रिकॉर्ड
इंजीनियरिंग कोर्स के लिए मशहूर मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है. यहां का प्लेसमेंट पिछले सेशन में कई आईआईटी से बेहतर देखा गया है. जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग के कई कोर्स मौजूद है. यहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 84 छात्रों को प्लेसमेंट सेशन में टॉप मिली है.
यूजी और पीजी में इंजीनियरिंग के कई ब्रांच हैं. खास बात ये हैं कि हर ब्रांच में प्लेसमेंट के लिए जॉब ऑफर्स आते हैं. एमएनआईटी जयपुर में प्लेसमेंट के लिए कई मल्टी नेशनल कंपनियां हिस्सा ले चुकी हैं. कई कंपनियां तो ऐसी थीं, जो पहली बार भर्ती करने आई थीं.
64 लाख का हाईएस्ट प्लेसमेंट
मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर में पिछले सेशन में हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का देखा गया है. एमएनआईटी जयपुर में TCS, Infosys और Wipro जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें