Best Btech College: अगर जेईई मेन का स्कोर उम्मीद से कम है और आईआईटी या एनआईटी में जगह नहीं मिल पाई, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. देश में कई सरकारी और सरकार-प्रायोजित इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जो कम फीस में अच्छी और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कराते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ संस्थानों के बारे में—
जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अंतर्गत आने वाला यह कॉलेज इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. कुल 33,870 रुपये की फीस में यहां बीटेक, एमटेक और पीएचडी जैसे कोर्स मिलते हैं. 1935 में शुरू हुआ यह संस्थान देश के पुराने और भरोसेमंद कॉलेजों में शामिल है.
सीओईपी टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, पुणे
1854 में स्थापित यह कॉलेज महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित है. इसे देश के तीसरे सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा प्राप्त है. NIRF रैंकिंग में इसे इंजीनियरिंग कैटेगरी में 73वां स्थान मिला है. यहां की कुल फीस करीब 1.80 लाख रुपये है, जो सुविधाओं और क्वालिटी के हिसाब से काफी उचित मानी जाती है.
गवर्नमेंट मॉडल इंजीनियरिंग कॉलेज, कोच्चि
केरल के MEC कॉलेज की फीस करीब 2.15 लाख रुपये है. यह कॉलेज APJ अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. 1989 में शुरू हुआ यह संस्थान तकनीकी पढ़ाई और रिसर्च के लिए जाना जाता है.
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह कॉलेज अब उभरते हुए इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. यहां की कुल फीस करीब 2.22 लाख रुपये है. छोटे शहर में स्थित होने के बावजूद, यह आधुनिक सुविधाओं और अनुशासित माहौल से छात्रों को बेहतर पढ़ाई का मौका देता है.
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
बरेली स्थित इस यूनिवर्सिटी का इंजीनियरिंग विभाग कम बजट में तकनीकी शिक्षा का बेहतर विकल्प है. करीब 3 लाख रुपये में यहां से बीटेक की डिग्री ली जा सकती है. शांत और अनुशासित परिसर छात्रों को पढ़ाई में फोकस करने में मदद करता है.
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी