Miranda House क्यों है बेस्ट? (Miranda House College in Hindi)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का टाॅप काॅलेज है. इसे भारत के सबसे प्रतिष्ठित महिला कॉलेजों में से एक माना जाता है. इसकी स्थापना 1948 में हुई थी और यह महिलाओं को हायर एजुकेशन की फील्ड आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यहां निकलने के बाद कई IAS-IPS और नेता बने हैं. हाई क्वालिटी एजुकेशन, बेस्ट फेकल्टी और ओवरऑल डेवलपमेंट पर फोकस होने के कारण यह टाॅप काॅलेज (Best College in India) है.
यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri: बिहार में Ayush Medical Officer के इतने पदों पर भर्ती, जानिए और योग्यता आवेदन प्रक्रिया
ऐसी है मिरांडा हाउस की रैंकिंग (Best College in India)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (NIEPA), राष्ट्रीय रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) और कई एजुकेशनल पोर्टल्स के अनुसार, मिरांडा हाउस महिला शिक्षा के क्षेत्र में भारत के टाॅप कॉलेजों में शामिल है. National Institutional Ranking Framework की 2024 की रैंकिंग के अनुसार काॅलेज भारत में दूसरे नंबर पर है.
कोर्स और विभाग (Miranda House College Delhi University)
मिरांडा हाउस कॉलेज में रिसर्च और इंटरेक्टिव लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मददगार होता है. मिरांडा हाउस में कला (Arts), विज्ञान (Science) और सामाजिक विज्ञान (Social Sciences) के विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स हैं. कुछ प्रमुख विभाग हैं:
- इंग्लिश (English)
- इतिहास (History)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
- गणित (Mathematics)
- भौतिकी (Physics)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- जीव विज्ञान (Biology)
फीस (Miranda House College Delhi University)
मिरांडा हाउस की फीस दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों की तरह काफी कम है. अंडरग्रेजुएट कोर्स की फीस लगभग 5,000 से 15,000 रुपये प्रति सेमेस्टर होती है. पोस्टग्रेजुएट कोर्स की फीस थोड़ी अधिक होती है.
यह भी पढ़ें- BEd College Admission 2025: अब सिर्फ BEd की पढ़ाई नहीं! कॉलेजों को करना होगा ये काम, क्या है NCTE का फैसला?
एडमिशन प्रक्रिया (Miranda House College in Hindi)
मिरांडा हाउस में प्रवेश दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार होता है. सामान्यतः मेरिट बेस्ड होता है, जिसमें 12वीं बोर्ड के मार्क्स को प्राथमिकता दी जाती है. कुछ कोर्स में इंट्रेंस टेस्ट भी लिया जा सकता है. आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा किया जाता है.
नोटेबल एलुमनाई (Top College in India)
मिरांडा हाउस से कई नोटेबल एलुमनाई रहे हैं जिन्होंने देश और दुनिया में नाम कमाया है. यहां कुछ नाम हैं-
- शीला दीक्षित- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री
- वृंदा करात- CPIM नेता
- मीरा कुमार- पहली महिला लोकसभा स्पीकर
- इंदु सेनगुप्ता- प्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद्
- नीतू सिंह- भारतीय शास्त्रीय गायिका
- रमा देवी चड्ढा- सामाजिक कार्यकर्ता और महिला अधिकारों की समर्थक
- मल्लिका शेरावत- बाॅलीवुड एक्ट्रेस
- स्वरा भास्कर- बाॅलीवुड एक्ट्रेस
- नंदिता दास- बाॅलीवुड एक्ट्रेस
- मीरा नायर- फिल्म मेकर.