Best MBBS College: देशभर में AIIMS को मेडिकल में टॉप माना जाता है. AIIMS देवघर भी इसी प्रतिष्ठा का हिस्सा है. यहां हर साल नीट यूजी स्कोर के माध्यम से MBBS में एडमिशन मिलता है. चलिए विस्तार से समझते हैं: झारखंड के बेस्ट मेडिकल कॉलेज की बात करें तो ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS Deoghar) में एडमिशन ले सकते हैं. आइए इस कॉलेज की सीटों और फीस की डिटेल्स जानते हैं.
Best MBBS College AIIMS Deoghar: बेस्ट एमबीबीएस कॉलेज
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) देवघर, झारखंड राज्य में स्थित एक उभरता हुआ मेडिकल कॉलेज है, जो केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. यह संस्थान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्थापित किया गया है.
AIIMS Deoghar Admission Notice यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
AIIMS Deoghar MBBS Seats: कितनी है एमबीबीएस की सीटें?
AIIMS देवघर में फिलहाल MBBS की कुल 125 सीटें हैं. इनमें से कुछ सीटें आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC, EWS के लिए होती हैं. हर साल NEET परीक्षा के जरिए ही इन सीटों पर एडमिशन होता है. नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद इस कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
AIIMS देवघर में एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को आमतौर पर 620 – 650+ अंक की आवश्यकता होती है. OBC और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए यह सीमा थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होती है. हालांकि कट ऑफ और एडमिशन की डिटेल्स के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाना होगा.
AIIMS देवघर न केवल झारखंड बल्कि पूर्वी भारत के लाखों छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है. यहां से MBBS करने वाले छात्र देश और विदेश में मेडिकल करियर बना सकते हैं. यह संस्थान शोध, चिकित्सा और सेवा तीनों क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है.
AIIMS Deoghar Fee: कितनी है फीस?
क्रमांक | मद का नाम | राशि (₹) | मद का नाम | राशि (₹) |
---|---|---|---|---|
1 | पंजीकरण शुल्क (Registration Fee) | 25.00 | हॉस्टल किराया (Hostel Rent*) | 990.00 |
2 | सावधि धनराशि (Caution Money) | 100.00 | जिमखाना शुल्क (Gymkhana Fee) | 220.00 |
3 | ट्यूशन शुल्क (Tuition Fee) | 1350.00 | पॉट फंड (Pot Fund) | 1320.00 |
4 | प्रयोगशाला शुल्क (Laboratory Fee) | 90.00 | बिजली शुल्क (Electricity Charges) | 198.00 |
5 | छात्र संघ शुल्क (Student Union Fee) | 63.00 | मेस सुरक्षा (वापसी योग्य) | 500.00 |
6 | हॉस्टल सुरक्षा (वापसी योग्य) | 1000.00 | ||
अन्य मदों का कुल | 4228.00 | शैक्षणिक मदों का कुल | 1628.00 | |
कुल योग | 5856.00 |
साल 2024 के फीस स्ट्रक्चर के अनुसार, एम्स देवघर में एडमिशन फीस 5,856 रुपये है. वहीं, मेस की फीस 10,500 रुपये थी. इसके अलावा सिक्योरिटी के तौर पर 3,000 रुपये जमा करने होंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्रों को हॉस्टल फीस के तौर पर 1000 रुपये जमा करने होंगे.
ये भी पढ़ें: NEET UG में पूरे 720 मार्क्स, गुनमय को रैंक 1, AIIMS दिल्ली में एडमिशन
नोट: एम्स देवघर में एडमिशन की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राप्त डेटा के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर की तरफ से कुछ अतिरिक्त नहीं जोड़ा गया है.
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी