Best MBBS College: 7 से 10 हजार में कर सकते हैं एमबीबीएस की पढ़ाई, देखें भारत के सबसे सस्ते और बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

Best MBBS College: मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए ये देखना जरूरी है कि उस कॉलेज की रैंकिंग और फीस स्ट्रक्चर है क्या है. MCC ने नीट यूजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. आइए, जानते हैं भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम. इनमें से एक की फीस बहुत कम है-

By Shambhavi Shivani | July 22, 2025 1:30 PM
an image

Best MBBS College: 12वीं के बाद बहुत से छात्र मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. हाल ही में नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था और अब नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) के लिए कांउसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवेदन किए जा रहे हैं.

Top Medical College Ranking: किस आधार पर तय होती है मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग

मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दाखिला लेने के लिए ये देखना जरूरी है कि उस कॉलेज की रैंकिंग और फीस स्ट्रक्चर है क्या है. मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि स्टूडेंट्स की संख्या और उनका पास प्रतिशत, अकैडमिक परफॉर्मेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च आदि पर निर्भर करता है. 

किस आधार पर तय होती है मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग 

  • अकैडमिक परफॉर्मेंस
  • स्टूडेंट्स की संख्या और उनका पास प्रतिशत
  • इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं
  • रिसर्च एंड इनोवेशन

Best MBBS College: देखें टॉप मेडिकल कॉलेज के नाम 

यदि आप भी बेस्ट मेडिकल कॉलेज (Best Medical College) की तलाश में हैं तो यहां देखें टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम, रैंकिंग और उनकी फीस (लगभग में)-

कॉलेज का नाम रैंकिंग फीस (रुपये)
एम्स दिल्ली 16,000-7,000
PGIMER, चंडीगढ़26,000–10,000
सीएमसी वेल्लोर31.5-2 लाख
एएफएमसी, पुणे430,000-40,000
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली511,000–15,000
JIPMER, पुडुचेरी635,000-50,000
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल715-18 लाख
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ855,000-60,000
IMS BHU वाराणसी 95,000-20,000
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु106-7 लाख

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फीस सालाना (प्रति वर्ष) है और अनुमानित है.

यह भी पढ़ें- इतनी सारी डिग्रियां! कौन हैं ये IAS, IIT-IIM से की है पढ़ाई, पायलट की ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें- NTA UGC NET Result Cut off: इतिहास में JRF के लिए 180 मार्क्स पर होगा सेलेक्शन, देखें अन्य Subjects का कटऑफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version