PGIMER की स्थापना और विशेषता (Best MBBS College)
संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) की स्थापना वर्ष 1960 में की गई थी. यह संस्थान केंद्र सरकार द्वारा संचालित है और चंडीगढ़ में स्थित है. इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल संस्थानों में गिना जाता है.
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, यहां देखें स्कोरकार्ड और आगे का प्रोसेस
कोर्स, एडमिशन और सीटें (Best MBBS College in Hindi)
PGIMER Chandigarh में एडमिशन के लिए NEET-UG और INI CET जैसी परीक्षाएं पास करना जरूरी होता है. PGIMER खासतौर पर पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स जैसे- MD (Doctor of Medicine), MS (Master of Surgery), और DM/MCh के लिए जाना जाता है. हालांकि इसमें MBBS की भी सीमित सीटें उपलब्ध हैं-
- MBBS की कुल सीटें: 610
- MD/MS और अन्य PG कोर्सेस: AIIMS जैसी संस्थाओं की तरह highly competitive
फीस स्ट्रक्चर (Best MBBS College in Hindi)
- जनरल कैटेगरी के लिए MBBS फीस: 24,979
- SC/ST कैटेगरी के लिए फीस: 19,879.
यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: लंदन पढ़ने जा रही थी रिक्शा चालक की बेटी…जिंदगी के साथ बिखर गए सपने, दर्दनाक हादसे ने छीन लीं खुशियां
क्यों चुनें PGIMER? (Best MBBS College PGIMER Chandigarh)
- देशभर से आने वाले छात्रों के लिए टॉप-क्लास फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर
- 24×7 हॉस्पिटल फैसिलिटी और लाइव क्लिनिकल ट्रेनिंग
- प्लेसमेंट और रिसर्च के बेहतरीन अवसर.
नोट- Best MBBS College PGIMER Chandigarh की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.