Best Women Engineering Colleges: ये हैं भारत के 5 बेस्ट महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए कैसे मिलेगा दाखिला

Best Women Engineering Colleges: जेईई परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. जोसा काउंसलिंग चल रही है. ऐसे में छात्रों की नजर बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज तलाश रही है. आज हम आपको महिलाओं के लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे-

By Shambhavi Shivani | July 6, 2025 5:02 PM
an image

Best Women Engineering Colleges: जेईई मेन और जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. वहीं अब IIT, NIT व अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है. ऐसे में छात्र लगातार एनआईटी और अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे भारत के 5 बेस्ट महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम और यहां दाखिला कैसे मिलता है. 

इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय

इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Delhi Technical University for Women) प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है. NIRF Ranking 2023 के अनुसार, इस कॉलेज को इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच 151-200 बैंड में स्थान मिला है. IGDTUW कॉलेज से बीई और बीटेक कोर्सेज के लिए JEE Main परीक्षा का स्कोर अनिवार्य है. 

एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा

एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा (Dr.APJ Abdul kalam women’s Institute of Technology) भी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक है. इस कॉलेज की स्थापना 2004 में हुई थी. इस कॉलेज में आईटी, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (सीएस) और जैव सूचना विज्ञान जैसे कोर्सेज की डिग्री दी जाती है. 

बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान

बनस्थली विद्यापीठ इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए काफी फेमस है. यह संस्थान राजस्थान के बनस्थली में स्थित है. देश के कई राज्य से छात्र यहां आकर पढ़ाई करते हैं. यहां BE/BTech के कई कोर्सेज हैं, जिनमें करीब 1000 सीटें हैं. बनस्थली विद्यापीठ दाखिले के लिए वनस्थली विद्यापीठ एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित करता है. 

विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वुमेन, भीमावरम

विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वुमेन, भीमावरम में बीटेक, एमटेक और MBA कार्यक्रम उपलब्ध हैं. यहां के बीटेक कार्यक्रम में लैटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश मिलता है. वहीं एमटेक कोर्सेज में प्रवेश के लिए GATE और PGECET स्कोर होना चाहिए. 

रवींद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वुमेन 

रवींद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वुमेन को NAAC मूल्यांकन में 3.45/4 CGPA स्कोर करके A+ ग्रेड मिला है. बीटेक कोर्सेज में दाखिले के लिए ये कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है. यहां के बीटेक कोर्सेज की फीस लगभग 1.72 लाख रुपये है. 

यह भी पढ़ें- UPSC Recruitment 2025: वैज्ञानिक और स्पेशलिस्ट के विभिन्न पदों पर यूपीएससी ने निकाली भर्ती, नोट कर लें अंतिम तारीख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version