BHU Admission 2025: घट गई बीएचयू की सीटें, 32 कोर्स का बदला कलेवर

BHU Admission 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) परीक्षा जल्द होगी. इस बीच बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बड़ी खबर सामने आई है. बीएचयू ने अपने अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में कई बड़े बदलाव किए हैं.

By Ravi Mallick | April 16, 2025 4:41 PM
an image

BHU Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बड़ी खबर सामने आई है. बीएचयू ने अपने अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में कई बड़े बदलाव किए हैं. बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) परीक्षा जल्द होगी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अपने 32 कोर्स के ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे कई पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या कम कर दी गई है.

BHU Admission 2025 Notice: बीएचयू में सीटें कम

बीएचयू की तरफ से यह निर्णय उन कोर्स के लिए लिया गया है जिनमें पिछले पांच वर्षों में प्रवेश की संख्या काफी कम रही है. इससे विश्वविद्यालय संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना चाहता है. विशेष रूप से, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में सीटों की कटौती की गई है.

ये भी पढ़ें: बीएड का झंझट खत्म, अब इस परीक्षा से बन सकेंगे टीचर

इसके अलावा, एमए बांग्ला और उर्दू में सीटें लगभग आधी कर दी गई हैं, जबकि एमए भारतीय दर्शन, पाली, एमवोक और बीवोक के कई पाठ्यक्रमों में सीटों में 40% तक की कमी की गई है. बीएचयू की तरफ से इस संबंध मे नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

सीटों की संख्या में बदलाव

सत्र 2024-25 में BHU के विभिन्न संकायों, महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में कुल 8,894 और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में लगभग 5,000 सीटें थीं. इस वर्ष, कुछ नए पाठ्यक्रमों के साथ सीटों की संख्या में बदलाव किया जाएगा.

सीटों में कटौती वाले प्रमुख पाठ्यक्रमों में एमए अरेबिक, एमए जर्मन, एमए पर्शियन, एमए बांग्ला, एमए मराठी, एमए तेलुगू, एमए पालि, एमए भारतीय दर्शन, एमवोक रीटेल एवं लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सहित बीवोक और आचार्य के कुछ पाठ्यक्रम शामिल हैं. इन बदलावों का उद्देश्य विश्वविद्यालय के संसाधनों का प्रभावी उपयोग करना और छात्रों को अधिक प्रासंगिक और लोकप्रिय पाठ्यक्रमों की ओर प्रोत्साहित करना है.

यह भी पढ़ें: Bihar IAS Posting: बिहार के इन दो जिलों में यंग लेडी IAS की पोस्टिंग, UPSC में शानदार रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version