Bihar Best BTech College: पहले राउंड में IIT Patna की सीटों पर अपडेट, ऐसी है ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

Bihar Best BTech College: JoSAA काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड में IIT Patna और NIT Patna की सीटों पर बड़ी हलचल रही. कंप्यूटर साइंस और AI जैसे ब्रांच की सीटें सबसे पहले फ्रीज हुईं. ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक देखकर छात्र अब आगे की रणनीति बना सकते हैं. यहां जानें दोनों संस्थानों की सीट भरने की पूरी डिटेल और ब्रांच वाइज कटऑफ.

By Shubham | June 19, 2025 8:08 AM
an image

Bihar Best BTech College:: हर साल लाखों छात्र JoSAA काउंसलिंग के जरिए देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला पाने का सपना देखते हैं. 2025 में भी JoSAA काउंसलिंग के पहले राउंड की रिपोर्टिंग प्रक्रिया 18 जून तक पूरी हो चुकी है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे IIT Patna, NIT Patna सहित अन्य प्रमुख संस्थानों की ब्रांच वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक, सीट भरने की स्थिति और आगे क्या करना है. आइए जानें JoSAA Counselling 2025 में पटना के इस काॅलेज की स्थिती के बारे में.

IIT Patna की सीटों की स्थिति (Bihar Best BTech College)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT Patna की कुल 817 सीटों में से पहले राउंड में लगभग 775 सीटें भर चुकी हैं. कंप्यूटर साइंस (CSE) हमेशा की तरह सबसे अधिक डिमांड में रही. इस बार CSE की General Category में: ओपनिंग रैंक 1954 और क्लोजिंग रैंक 3215 है. इसके अलावा Economics ब्रांच की डिमांड भी अधिक रही, जिसकी क्लोजिंग रैंक 11532 रही. AI & Data Science, Electronics और Mathematics-Computing जैसी ब्रांचों की कटऑफ भी काफी प्रतिस्पर्धी रही.

NIT Patna की सीट और रैंक डिटेल (Bihar Best BTech College)

NIT Patna की कुल 981 सीटों में से 930 छात्रों को अलॉट की जा चुकी हैं. Computer Science Engineering में ओपनिंग रैंक 10323 और क्लोजिंग रैंक 16345 है. अन्य ब्रांच जैसे Mechanical, Electrical, Electronics और Civil की रैंक में भी पिछले साल की तुलना में हल्की गिरावट देखी गई.

सीट अलॉटमेंट में Freezing, Floating और Sliding का क्या मतलब है?

  • Freezing: छात्र अपनी अलॉटेड सीट से संतुष्ट हैं और आगे किसी राउंड में भाग नहीं लेना चाहते.
  • Floating: छात्र सीट तो स्वीकार करते हैं लेकिन भविष्य के राउंड में बेहतर विकल्प की उम्मीद रखते हैं.
  • Sliding: छात्र उसी कॉलेज में बेहतर ब्रांच पाने के इच्छुक हैं.

आगे क्या? (Bihar Best BTech College)

JoSAA Counselling 2025 के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 21 जून को होगी. जो छात्र पहले राउंड में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए यह एक और मौका है.

यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version