Bihar Best College: दिल्ली बेंगलुरु नहीं, बिहार के इस कॉलेज में छात्रों को मिला Microsoft का प्लेसमेंट, 83 लाख का हाईएस्ट पैकेज

Bihar Best College: इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर पता कर लें. बेस्ट कॉलेज जानने के लिए फैकल्टी, कोर्स डिटेल्स, फीस और प्लेसमेंट रिकॉर्ड सबसे ज्यादा जरूरी है. ऐसे में यहां बिहार के एक ऐसे कॉलेज के बारे में जानेंगे जहां के छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में जॉब मिली है.

By Ravi Mallick | April 7, 2025 3:03 PM
an image

Bihar Best College: अगर आप 12वीं पास हैं और बिहार में रहकर ही इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब बेस्ट प्लेसमेंट पाने के लिए दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु जाने की जरूरत नहीं है. बिहार में एक कॉलेज ऐसा है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई टॉप कॉलेजों को पीछे छोड़ चुका है. आइए इस कॉलेज के प्लेसमेंट को करीब से जानते हैं. साथ ही यहां एडमिशन और कोर्स की डिटेल्स भी देख सकते हैं.

Bihar Best College IIIT Bhagalpur: भागलपुर आईआईआईटी का रिकॉर्ड

बिहार के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में भागलपुर में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) का नाम शामिल है. इस कॉलेज में इंजीनियरिंग के कई ब्रांच मौजूद है. यहां यूजी, पीजी कोर्स के साथ-साथ पीजी डिप्लोमा और पीएचडी कोर्स भी उपलब्ध है.

IIIT Bhagalpur Admission Process: आईआईआईटी भागलपुर एडमिशन प्रोसेस

IIIT Bhagalpur में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरकर जमा करना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवारों को IIIT भागलपुर के लिए JEE मेन्स कटऑफ पास करना होगा और काउंसलिंग प्रक्रिया में बैठना होगा. बता दें कि काउंसलिंग सत्र (JoSAA) CSAB की तरफ से आयोजित होता है. जेईई मेन में प्रदर्शन के आधार पर सीट आवंटित की जाती है.

ये भी पढ़ें: Success Story: IPL सट्टेबाजों के लिए काल है ये लेडी IPS, RBI की जॉब छोड़कर UPSC में गाड़ा झंडा

IIIT Bhagalpur Placement Record: कैसा रहा आईआईआईटी भागलपुर का प्लेसमेंट?

IIIT Bhagalpur में एडमिशन लेने से पहले प्लेसमेंट के बारे में जान लेना जरूरी है. इस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात करें तो यहां के छात्रों का हाईएस्ट प्लेसमेंट 83 लाख रुपये का देखा गया है. इस कॉलेज में पिछले साल 142 प्लेसमेंट ऑफर्स आए हैं. यहां के 95.4 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट सेशन में जॉब मिल गई.

भागलपुर आईआईआईटी के एक छात्र ऋषभ राज को कैंपस प्लेसमेंट सेशन में शानदार ऑफर मिला था. ऋषभ को टॉप मल्टी नेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट मिला है. उनका पैकेज 54 लाख रुपये का देखा गया था. यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहता है. यहां बीते 5 सालों में प्लेसमेंट पैकेज में बढ़ोतरी ही देखी गई है.

ये भी पढ़े: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version