IIIT भागलपुर में कैसे मिलता है एडमिशन ?
IIIT भागलपुर (भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भागलपुर) में एडमिशन के लिए आपको JEE Advanced देने की जरूरत नहीं होती. यहां पर आपको सिर्फ JEE Main के स्कोर के आधार पर ही बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश मिल सकता है. यह संस्थान इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है और यहां कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मेकेनिकल, और अन्य ब्रांचों में बीटेक कोर्स उपलब्ध हैं. छात्र JEE Main में अच्छे स्कोर के साथ जोसा काउंसलिंग के माध्यम से यहां एडमिशन ले सकते हैं. IIIT भागलपुर छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी और इंडस्ट्री से जुड़ी प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे उनका करियर बेहतर दिशा में आगे बढ़ सके.
IIIT भागलपुर में एडमिशन के लिए क्या है योग्यता ?
IIIT भागलपुर में बीटेक (B.Tech) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं पूरी करनी होती हैं. सबसे पहले, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही, उसे फिजिक्स (भौतिकी), केमिस्ट्री (रसायन) और मैथ्स (गणित) यानी PCM विषयों में कम से कम 75% अंक या उसके बराबर ग्रेड हासिल करना जरूरी है. अगर आप SC/ST कैटेगरी से हैं, तो आपके लिए कुछ छूट हो सकती है. इसके अलावा, IIIT भागलपुर में एडमिशन के लिए आपको JEE Main परीक्षा देनी होती है. इसी परीक्षा के स्कोर और रैंक के आधार पर आपको सीट मिलती है. उसके बाद, JoSAA काउंसलिंग के जरिए कॉलेज और ब्रांच का चयन किया जाता है.
Also Read: Chirag Paswan Salary: कॉलेज ड्रॉप आउट से मंत्री तक…सांसद चिराग पासवान को मिलती है इतनी सैलरी
Also Read: Success Story: खूबसूरती और काबिलियत की मिसाल हैं IAS फराह हुसैन, जिनके परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर