Bihar Best College: टेंशन को बाय-बाय, JEE में कम पर्सेन्टाइल वाले भी बिहार के इस टॉप कॉलेज में कर सकेंगे BTech

Bihar Best College: बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCE), पटना बिहार का एक प्रमुख राजकीय इंजीनियरिंग संस्थान है. यहां JEE Mains और UGEAC के जरिए एडमिशन होता है. कॉलेज में छह ब्रांच और बेहतर प्लेसमेंट की सुविधा है. जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल और अन्य जानकारी.

By Govind Jee | April 20, 2025 1:32 PM
an image

Bihar Best College in Hindi: बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCE), पटना में BTech कोर्स में दाखिला JEE Mains परीक्षा के जरिए होता है. इसके बाद छात्रों को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की ओर से आयोजित UGEAC (Under Graduate Engineering Admission Counselling) में रजिस्ट्रेशन करना होता है. काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए छात्रों को उनकी मेरिट और पसंद के आधार पर कॉलेज और ब्रांच मिलती है. 

Bihar Best Colleges for BTech in Hindi: सरकारी संस्थान है बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज

यह कॉलेज बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन संचालित होता है और यह बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय से संबद्ध है. इसमें कुल छह ब्रांचों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैकेनिकल, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, और फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी. लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. 

पढ़ें: Bihar Best College: गूगल Microsoft में प्लेसमेंट देकर छाया बिहार का ये कॉलेज, लाखों का पैकेज

यह भी पढ़ें: Bihar Best College: जेईई में कम नंबर? बिहार के इस कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, प्लेसमेंट पैकेज लाखों में!

Bihar Best College: 2024 में कितना गया कटऑफ?

बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCE), पटना में 2024 में बिहार UGEAC काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न शाखाओं में सामान्य (EWS UR) श्रेणी के लिए अंतिम राउंड की कटऑफ रैंक निम्नलिखित रही: (JEE Mains cutoff of Bakhtiyarpur College of Engineering)

शाखाराउंड 1 (क्लोजिंग रैंक)राउंड 2 (क्लोजिंग रैंक)
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)169344
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE)10701510
सिविल इंजीनियरिंग18782624
मैकेनिकल इंजीनियरिंग29223960
फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग45977363

पढ़ें: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में

Best Engineering Colleges Bihar 2025 in Hindi: कितनी पर्सेंटाइल पर मिलता है एडमिशन?

बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए JEE Mains में सामान्य श्रेणी के छात्रों को करीब 90 पर्सेंटाइल तक लाना जरूरी होता है. वहीं ओबीसी वर्ग के लिए यह सीमा लगभग 85 पर्सेंटाइल तक जाती है. अगर बात करें एससी/एसटी श्रेणी की, तो उनके लिए लगभग 75 पर्सेंटाइल तक पर भी सीट मिल सकती है. हालांकि हर साल यह कटऑफ थोड़ी बहुत बदल सकती है, इसलिए सटीक जानकारी के लिए UGEAC की आधिकारिक काउंसलिंग सूची जरूर देखें.

अधिक जानकारी के लिए: छात्र bceceboard.bihar.gov.in और bcebakhtiyarpur.ac.in वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version