Bihar Best MBBS Colleges: PMCH, AIIMS Patna या IGIMS? NEET Result के बाद ऐसे मिलेगा एडमिशन
NEET UG 2025 के रिजल्ट के बाद बिहार के टॉप MBBS कॉलेजों में एडमिशन की दौड़ शुरू हो चुकी है. AIIMS Patna, PMCH और IGIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थान कटऑफ और राज्य कोटा से एडमिशन देते हैं. यहां जानिए पूरी प्रोसेस, फीस और कॉलेज लिस्ट (Bihar Best MBBS Colleges) आसान भाषा में.
By Shubham | June 14, 2025 1:07 PM
Bihar Best MBBS Colleges List in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे हैं तो आपको बेस्ट काॅलेज का सेलेक्शन करना होगा. NEET Result 2025 के बाद मेडिकल काॅलेजों में एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू हो जाएगा. NEET UG 2025 के परिणामों के साथ राज्य के सरकारी MBBS कॉलेजों में प्रवेश की होड़ सबसे ज्यादा रहती है. हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस लेख में आपको बिहार के टाॅप मेडिकल काॅलेज (Bihar Best MBBS Colleges) के बारे में बताया जा रहा है जहां एडमिशन फीस स्ट्रक्चर और NEET-कटऑफ पर निर्भर करता है.
बिहार के टाॅप मेडिकल काॅलेज (Bihar Best MBBS Colleges)
बिहार के टाॅप मेडिकल काॅलेज (Bihar Best MBBS Colleges) की लिस्ट इस प्रकार है-
कॉलेज
शहर
सीटें (राज्य कोटा)
अनुमानित NEET कटऑफ (जनरल)
पहली वर्ष की फीस (अनुमानित)
AIIMS Patna
पटना
90 से ज्यादा
600–650 स्कोर/रैंक ~1–2000
50,000
PMCH Patna
पटना
लगभग 200
550–600 स्कोर/रैंक ~2000–5000
1.30 लाख
VIMS Nalanda
नालंदा
लगभग 100
550–600 स्कोर/रैंक ~5000–8000
38,000
IGIMS Patna
पटना
लगभग 150
500–550 स्कोर/रैंक ~8000–15000
4.40 लाख
NMC Patna
पटना
लगभग 100
500–550 स्कोर/रैंक ~15000–20000
60,000
नोट- नीट रिजल्ट के बाद एडमिशन, कटऑफ और रैंक की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि कोर्स से पहले फीस, रैंक और एडमिशन आदि की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.