Bihar Dental College: 25 हजार से भी कम फीस में डेंटल की पढ़ाई! बिहार का यह कॉलेज है जबरदस्त

Bihar Dental College: बिहार के नालंदा जिले में 2023-24 में स्थापित गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल डेंटल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है. इस सरकारी संस्थान में पढ़ाई की सालाना फीस 25 हजार रुपये से भी कम है. एडमिशन के समय इस फीस का एक भाग जमा करना होता है, जबकि बाकी चार्ज हर साल दोबारा देना होता है.

By Govind Jee | June 25, 2025 12:50 PM
an image

Bihar Dental College in Hindi: बिहार के नालंदा जिले में 2023-24 में स्थापित गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल डेंटल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है.  इस सरकारी संस्थान में पढ़ाई की सालाना फीस 25 हजार रुपये से भी कम है.  एडमिशन के समय इस फीस का एक भाग जमा करना होता है, जबकि बाकी चार्ज हर साल दोबारा देना होता है. 

Bihar Dental College in Hindi: डीसीआई से मान्यता प्राप्त

यह कॉलेज डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) से मान्यता प्राप्त है और यह दो प्रमुख विश्वविद्यालयों, पटना विश्वविद्यालय और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्ध है. कॉलेज में चार साल का अंडरग्रेजुएट बीडीएस (Bachelor of Dental Surgery) कोर्स ऑफर किया जाता है. (Bihar, BDS admission 2025 in Hindi)

100 सीटों पर होता है एडमिशन, इंडस्ट्री-ओरिएंटेड कोर्स

कॉलेज में बीडीएस कोर्स के लिए कुल 100 सीटें हैं. कोर्स का करिकुलम इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है, जिससे छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं. डेंटल फील्ड में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह संस्थान एक मजबूत आधार प्रदान करता है. ( Government dental college Bihar in Hindi)

BDS admission 2025: एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता

कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश विषयों में अलग-अलग पास होना जरूरी है. इसके अलावा, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में कुल मिलाकर न्यूनतम निर्धारित प्रतिशत भी अनिवार्य है. 

PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) उम्मीदवारों के लिए DCI और NMC के अनुसार, उपरोक्त विषयों में न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं.  सके अलावा, सभी उम्मीदवारों को NEET-UG परीक्षा पास करना जरूरी है. 

Best BTech College: ये हैं बिहार के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें प्लेसमेंट और एडमिशन प्रोसेस

NEET-UG के जरिए होता है दाखिला, जानें पिछली कटऑफ

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नालंदा में बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए NEET-UG परीक्षा को ही मान्य प्रवेश परीक्षा माना जाता है. वर्ष 2025 की कटऑफ फिलहाल घोषित नहीं हुई है, लेकिन 2024 के अंतिम राउंड की कटऑफ रैंक के आधार पर एक मोटा अनुमान लगाया जा सकता है. ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत सामान्य वर्ग के लिए क्लोजिंग रैंक 35,973 रही थी, जबकि OBC वर्ग के लिए यह रैंक 41,566 थी. 

वहीं, बिहार राज्य के होम स्टेट कोटा के तहत जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्लोजिंग रैंक 175 और OBC वर्ग के लिए 131 दर्ज की गई थी. ये आंकड़े संभावित ट्रेंड को समझने में मदद कर सकते हैं, हालांकि 2025 की वास्तविक कटऑफ रैंक NEET-UG परिणाम और काउंसलिंग प्रक्रिया के अनुसार तय होगी. 

यह भी पढ़ें: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित अधिकृत कटऑफ की प्रतीक्षा करें क्योंकि इसमें बदलाव संभव है. 

कम फीस, सरकारी दर्जा, DCI की मान्यता और इंडस्ट्री-फोकस्ड पढ़ाई के साथ गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नालंदा, बिहार के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है. यदि आपने NEET-UG क्लियर किया है और डेंटल में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह संस्थान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version