Bihar Engineering Admission 2025: बिहार में इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज में हजारों सीटें खाली, आज से च्वाइस फिलिंग शुरू

Bihar Engineering Admission 2025: बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में हजारों सीटें अब भी खाली हैं. BCECEB ने इन सीटों पर एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू कर दी है. मेडिकल, नर्सिंग और कृषि कोर्सेज के लिए भी काउंसलिंग की तिथियां घोषित कर दी गई हैं.

By Pushpanjali | August 4, 2025 10:09 AM
an image

Bihar Engineering Admission 2025: बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थानों में बड़ी संख्या में सीटें अब भी खाली हैं. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा आयोजित दो चरणों की एडमिशन प्रक्रिया के बाद भी 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 7243 सीटें खाली रह गई हैं. अब इन रिक्त सीटों को भरने के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 4 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक चलेगी.

BCECEB ने बताया कि बीटेक कोर्स में कुल 7243 सीटें, सिपेट बिहटा में 159 सीटें और डेयरी टेक्नोलॉजी में 14 सीटें रिक्त हैं. इन सभी सीटों पर प्रवेश के लिए PCM और PCM ऑफ BCM ग्रुप के वे सभी अभ्यर्थी पात्र हैं, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है और मेरिट सूची में शामिल हैं.

प्रवेश प्रक्रिया की समयसीमा

  • च्वाइस फिलिंग: 4 अगस्त से 7 अगस्त 2025
  • प्रथम राउंड का आवंटन रिजल्ट: 12 अगस्त 2025
  • एडमिशन: 14 से 16 अगस्त 2025
  • सेकेंड राउंड रिजल्ट: 22 अगस्त 2025

मेडिकल और कृषि कोर्सेस में भी एडमिशन शुरू

BCECEB ने बीफॉर्मा, बीएससी नर्सिंग, कृषि और अन्य चिकित्सा कोर्सेस के लिए भी काउंसलिंग की तारीखें जारी कर दी हैं. इस चरण में सिर्फ एक बार च्वाइस फिलिंग होगी, जो 6 अगस्त से 10 अगस्त तक की जाएगी.

इन कोर्सेज में सीटों का विवरण कुछ इस प्रकार है:

  • बीफॉर्मा: 200 सीटें
  • बीएससी नर्सिंग: 540 सीटें
  • कृषि: 200 सीटें
  • हॉर्टिकल्चर: 20 सीटें
  • फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट साइंस: 25 सीटें
  • बीएफएससी, बीयोटेक, बीएमएलटी, बीओटीटी, बी ऑप्टोमेट्री आदि में भी सीमित सीटें उपलब्ध हैं.

रिजल्ट और एडमिशन तिथियां

  • प्रथम राउंड रिजल्ट: 16 अगस्त 2025, एडमिशन: 18–20 अगस्त
  • द्वितीय राउंड रिजल्ट: 28 अगस्त 2025, एडमिशन: 30 अगस्त से 1 सितंबर

पर्षद ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीट मैट्रिक्स और मेरिट सूची देखकर समय पर च्वाइस फिलिंग पूरी करें.

यह भी पढ़ें: पटना में IGIMS की भर्ती प्रक्रिया पर लगा ब्रेक, सात विभागों के इंटरव्यू रद्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version