Bihar Sainik School Fees: बिहार के इस सैनिक स्कूल का दबदबा! जानिए कैसे होता है एडमिशन और कितनी है फीस

Bihar Sainik School Fees: सैनिक स्कूल बच्चों को अनुशासन और शारीरिक-मानसिक प्रशिक्षण देने के साथ सेना में जाने के लिए तैयार करता है. बिहार में गोपालगंज और नालंदा में दो सैनिक स्कूल हैं, जो सीबीएसई के तहत शिक्षा प्रदान करते हैं. हाल ही में, सैनिक स्कूल गोपालगंज ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल किया.

By Govind Jee | April 18, 2025 4:48 PM
feature

Bihar Sainik School Fees in Hindi: अगर आप भी अपने बच्चों को अनुशासन की शिक्षा देना चाहते हैं और उनका सपना है कि वे सेना में जाएं, तो सैनिक स्कूल उनके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. देशभर में फिलहाल कुल 33 सैनिक स्कूल संचालित हो रहे हैं, जो रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित किए जाते हैं. 

बिहार में फिलहाल दो सैनिक स्कूल हैं, एक गोपालगंज में और दूसरा नालंदा में.  इन स्कूलों की स्थापना का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक रूप से सेना की चुनौतियों के लिए तैयार करना है. यहां से पढ़कर निकले कई छात्र राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य रक्षा सेवाओं में अधिकारी बन चुके हैं. (Sainik School fees in Hindi)

Bihar Sainik School admission 2025: कैसे होता है सैनिक स्कूल में एडमिशन?

हर साल सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) कहा जाता है. इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और इसके लिए अभ्यर्थियों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. 

सैनिक स्कूल गोपालगंज ने किया देशभर में पहला स्थान हासिल

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल अमित डागर को किया सम्मानित

सैनिक स्कूल गोपालगंज ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में देशभर के सैनिक स्कूलों में पहला स्थान प्राप्त कर एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल अमित डागर को सम्मानित किया. साथ ही, उन्होंने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की और कहा कि यह सफलता राज्य और देश के लिए गर्व की बात है.

Bihar Sainik School Fees: सैनिक स्कूल गोपालगंज – फीस संरचना 2024-25 (कक्षा VI से XII)

विवरणनया कैडेट (Gen/Def/OBC / SC/ST)पुराना कैडेट (सभी वर्ग)
ट्यूशन फीस1,06,2941,06,294
पॉकेट मनी1,5001,500
इनसिडेंटल चार्जेस3,0003,000
डायटरी चार्जेस39,82539,825
सिक्योरिटी मनीGen/OBC/Def – 3,000SC/ST – ₹1,5000
वॉशिंग व बार्बर चार्जेस4,3854,385
कुल शुल्कGen/OBC/Def – 1,58,004SC/ST – 1,56,5041,55,004

Bihar Sainik School Fees: सैनिक स्कूल नालंदा – फीस संरचना 2024-25 (कक्षा VI से XII)

मद (श्रेणी)पुराने कैडेट्स (रु.)नए कैडेट्स (रु.)
शिक्षण शुल्क1,06,294.001,06,294.00
जेब खर्च (निश्चित)1,500.001,500.00
आहार शुल्क (वास्तविक खर्च पर आधारित)38,350.0038,350.00
वस्त्र शुल्क (निश्चित)750.001,500.00
आकस्मिक शुल्क (निश्चित)1,500.001,500.00
व्यक्तिगत वस्त्र8,250.0015,000.00
समाचार पत्र एवं विभिन्न परीक्षाएं2,500.002,500.00
शैक्षणिक भ्रमण आदि2,500.002,500.00
घुड़सवारी क्लब3,000.003,000.00
धुलाई एवं नाई सेवा3,000.003,000.00
कुल योग1,69,144.001,76,644.00

सुरक्षा धनराशि (केवल नए कैडेट्स हेतु, निश्चित और वापसी योग्य)

मद (श्रेणी)पुराने कैडेट्स (रु.)नए कैडेट्स (रु.)
सामान्य, ओबीसी एवं रक्षा वर्ग के कैडेट्सNil3,000.00
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैडेट्सNil1,500.00
नए नामांकन हेतु कुल योग (Gen, OBC & Defence)Nil1,79,644.00
नए नामांकन हेतु कुल योग (SC/ST)Nil1,78,144.00
कुल योग1,69,144.001,78,144.00

नोट: उपरोक्त सभी शुल्क विवरण शैक्षणिक सत्र 2024–2025 के आधार पर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अंतिम पुष्टि हेतु संबंधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शुल्क संरचना अवश्य जांच लें, क्योंकि वर्तमान सत्र में इनमें हल्का-फुल्का परिवर्तन संभव है.

पढ़ें: Bihar Top School: बिहार के इस स्कूल के आगे दिल्ली मुंबई के स्कूल फेल, बना नंबर 1

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version