Bihar Top Colleges: ये हैं बिहार के टॉप कॉलेज, पढ़ने के बाद लगेगी पैसों की झड़ी

Bihar Top Colleges: बिहार में प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए अब IIM बोधगया, AIIMS पटना, IIT पटना जैसे टॉप संस्थान मौजूद हैं. मैनेजमेंट, मेडिकल, लॉ, एग्रीकल्चर और इंजीनियरिंग के लिए ये कॉलेज बेस्ट हैं. यहां पढ़ाई के साथ शानदार प्लेसमेंट भी मिलते हैं. कुछ छात्रों को 25 से 60 लाख तक के पैकेज मिले हैं. जानिए बिहार के टॉप कॉलेजों की पूरी लिस्ट और उनकी खासियतें.

By Govind Jee | July 8, 2025 4:35 PM
an image

Bihar Top Colleges in Hindi: आज बिहार में पढ़ाई के साथ-साथ प्रोफेशनल करियर बनाने के लिए कई बेहतरीन संस्थान हैं. होटल मैनेजमेंट हो, मेडिकल, लॉ, एग्रीकल्चर या इंजीनियरिंग, एक समय था जब प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए छात्रों को बिहार से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां ऐसे संस्थान हैं जो देश के टॉप कॉलेजों को टक्कर दे रहे हैं. ये संस्थान पढ़ाई के साथ-साथ करियर को भी मजबूत बनाते हैं. अगर आप भविष्य को लेकर गंभीर हैं तो इन कॉलेजों को अपने विकल्पों में जरूर रखें. बिहार के छात्र अब अपने राज्य में रहकर ही शानदार करियर बना सकते हैं. आइए जानते हैं बिहार के ऐसे टॉप संस्थानों के बारे में, जहां से पढ़कर कई युवा देश-दुनिया में नाम कमा रहे हैं.

IIM बोधगया, मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए सबसे बड़ा नाम

अगर आप एमबीए या मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो IIM बोधगया एक बेहतरीन विकल्प है. यह देश के 20 आईआईएम में से 16वां संस्थान है जिसकी स्थापना 2015 में हुई थी. बोधगया में स्थित यह IIM करीब 119 एकड़ में फैला हुआ है. यहां MBA, IPM (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) और PhD जैसे कोर्स कराए जाते हैं.

NIRF रैंकिंग 2024 में इसे देशभर में 33वां स्थान मिला है. यहां का औसतन पैकेज 13 लाख सालाना है, जबकि कुछ छात्रों को 20–25 लाख तक के पैकेज भी मिले हैं. अच्छी फैकल्टी, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर इसे खास बनाते हैं.

Bihar Top Colleges in Hindi: AIIMS पटना, 26वां स्थान है मेडिकल के श्रेणी में

बिहार में मेडिकल की पढ़ाई के लिए सबसे विश्वसनीय संस्थान AIIMS पटना है. यहां MBBS, MD, नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई होती है. पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी ज़ोर दिया जाता है, जिससे छात्रों को असली अनुभव मिलता है.

इंटर्नशिप के दौरान ही छात्रों को कई सरकारी और निजी अस्पतालों से जॉब ऑफर मिल जाते हैं. AIIMS पटना से पासआउट छात्रों की शुरुआती सैलरी 80,000 से लेकर 1.5 लाख प्रति माह तक हो सकती है. एम्स पटना को 2024 में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा चिकित्सा श्रेणी में 26वां स्थान दिया गया है.

पढ़ें: How to Become an AI Teacher: कैसे बनें AI और डेटा साइंस टीचर? इस राज्य में आई बंपर वैकेंसी

चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी, पटना

लॉ की पढ़ाई में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए पटना स्थित चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी एक बेहतरीन विकल्प है. यहां BA LLB, LLM और PhD जैसे कोर्स कराए जाते हैं. यह यूनिवर्सिटी अपने मजबूत अकादमिक ढांचे और इंडस्ट्री कनेक्शन के लिए जानी जाती है.

यहां से पढ़े छात्र सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, कॉरपोरेट लॉ फर्म्स और सरकारी विभागों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं. प्लेसमेंट के लिहाज से यह कॉलेज मजबूत है. औसतन पैकेज 6–10 लाख सालाना तक मिलता है.

Bihar Top Colleges in Hindi: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर

अगर आप कृषि के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो भागलपुर के सबौर में स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (BAU) एक शानदार विकल्प है. यहां BSc (Agri), MSc और PhD जैसे कोर्स कराए जाते हैं.इस विश्वविद्यालय में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर खास ध्यान दिया जाता है. ICAR, नाबार्ड, राज्य सरकार और निजी एग्रीटेक कंपनियों से जॉब ऑफर मिलते हैं. यहां से पासआउट छात्रों का औसतन पैकेज 4 से 6 लाख सालाना होता है.

पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान

IIT पटना, इंजीनियर बनने का सपना यहीं पूरा होता है

बिहार में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT पटना है. यहां BTech, MTech, MSc और PhD जैसे कोर्स कराए जाते हैं. यह संस्थान आधुनिक रिसर्च और इंटरनेशनल प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. IIT पटना से पास होने वाले छात्रों को Google, Microsoft, Amazon जैसी कंपनियों में नौकरी मिलती है. यहां का औसतन पैकेज 12–15 लाख सालाना है, जबकि कुछ को 60 लाख से ज्यादा का भी ऑफर मिला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version