Bihar Top Government schools: बिहार के लिए वरदान हैं ये 6 सरकारी स्कूल, जान जाएंगे तो नहीं भेजेंगे प्राइवेट स्कूल

Bihar Top Government schools: बिहार के प्रमुख सरकारी स्कूल अब शिक्षा की नई पहचान बन गए हैं. सैनिक स्कूल से लेकर रेलवे स्कूल तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन की मिसाल कायम कर रहे हैं. आइए इन खास स्कूलों की पूरी जानकारी जानते हैं.

By Govind Jee | April 17, 2025 4:14 PM
feature

Bihar Top Government schools in Hindi: बिहार के सरकारी स्कूलों की छवि अब बदल रही है. एक वक्त था जब लोग सरकारी स्कूलों को केवल नाम मात्र की शिक्षा देने वाले संस्थान मानते थे, लेकिन अब कई स्कूलों ने ऐसा बदलाव किया है कि वे निजी स्कूलों को भी टक्कर दे रहे हैं. 2025 में बिहार के कुछ सरकारी स्कूलों ने पढ़ाई, अनुशासन और बच्चों के संपूर्ण विकास के क्षेत्र में मिसाल कायम की है. 

यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा सरकारी स्कूलों के बारे में, जो न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में आगे हैं बल्कि अभिभावकों के बीच भी लोकप्रिय हो चुके हैं. आइए जानते हैं इन स्कूलों के बारे में. (Top government schools in Bihar 2025 in Hindi)

Bihar Top Government schools: ईस्ट सेंट्रल रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दानापुर (पटना)

पटना के दानापुर में स्थित यह स्कूल साल 2011 में स्थापित किया गया था. यह सिर्फ लड़कियों के लिए है और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. रेलवे द्वारा संचालित यह स्कूल खास तौर पर लड़कियों को सुरक्षित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए जाना जाता है. यहां पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और नैतिक शिक्षा पर भी खास ध्यान दिया जाता है. 

सैनिक स्कूल, नालंदा

सैनिक स्कूल नालंदा की स्थापना 12 अक्टूबर 2003 को हुई थी. यह सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सह-शिक्षा (Co-ed) स्कूल है. यहां पढ़ने वाले छात्र न सिर्फ अकादमिक रूप से मजबूत बनते हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व, अनुशासन और फिजिकल फिटनेस की भी सख्त ट्रेनिंग दी जाती है. यही कारण है कि यहां से कई छात्र एनडीए और अन्य रक्षा सेवाओं की ओर कदम बढ़ाते हैं. 

Bihar Top Government schools: सैनिक स्कूल, गोपालगंज

यह स्कूल भी 12 अक्टूबर 2003 को स्थापित हुआ था और नालंदा की ही तरह रक्षा सेवाओं के लिए छात्रों को तैयार करता है. Co-ed स्कूल होने के कारण यहां लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं. अनुशासन, शारीरिक प्रशिक्षण और नेतृत्व की भावना यहां की खास पहचान है. 

कमरान मनु मॉडल स्कूल, लहेरियासराय (दरभंगा)

दरभंगा जिले के लहेरियासराय में स्थित यह मॉडल स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है और Co-ed है. यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग और आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में काम कर रहा है.  यहां का वातावरण पढ़ाई के लिए काफी अनुकूल है. 

ईस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज, मुंगेर

मुंगेर में स्थित यह स्कूल 1868 में स्थापित हुआ था और यह 150 साल पुराना शैक्षणिक धरोहर है. सीबीएसई से मान्यता प्राप्त यह Co-ed स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेल, विज्ञान और कला के क्षेत्र में भी छात्रों को आगे बढ़ने के मौके देता है. यह स्कूल तकनीकी और परंपरागत शिक्षा का बेहतरीन मेल है. 

पढ़ें: Bihar MBBS Admission 2025: नीट में कितने नंबर पर मिलेगा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन, जानें पिछली बार का कटऑफ

ई.सी. रेलवे इंटर कॉलेज, गरहारा (बेगूसराय)

बेगूसराय के गरहारा में स्थित यह स्कूल 1961 में शुरू हुआ था. रेलवे द्वारा संचालित इस Co-ed स्कूल में छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सामान्य विषयों में भी बेहतर तरीके से शिक्षित किया जाता है. यहां की पढ़ाई रोजगारोन्मुखी है और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान पर भी जोर दिया जाता है. 

पढ़ें: Bihar MBBS Admission 2025: पीएमसीएच में कितने मार्क्स पर एडमिशन, जानें NEET UG का कट ऑफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version