BSEB Super 50: फ्री में करें NEET-JEE की तैयारी, मुफ्त में रहने, खाने की सुविधा

BSEB Super 50: बिहार बोर्ड ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले 10वीं पास छात्रों के लिए Super 50 योजना शुरू की है. इस योजना में चुने गए छात्रों को मुफ्त कोचिंग, हॉस्टल, भोजन और डिजिटल क्लास जैसी सुविधाएं मिलेंगी. आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2025 है. इच्छुक छात्र coaching.biharboardonline.com पर आवेदन कर सकते हैं.

By Shubham | June 23, 2025 11:46 AM
an image

BSEB Super 50 in Hindi: अगर आप मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो बिहार बोर्ड का “BSEB Super 50” आपके सपनों को सच करने का मौका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने जेईई (JEE) और नीट (NEET) के लिए मुफ्त कोचिंग योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. आवेदन 21 जून से शुरू हो गए हैं और आखिरी तारीख 1 जुलाई 2025 है. यहां BSEB Super 50 के बारे में जानें.

कौन कर सकता है आवेदन? (BSEB Super 50)

इस योजना का लाभ वही छात्र ले सकते हैं. यहां डिटेल इस प्रकार है-

  • 2025 में 10वीं परीक्षा पास कर चुके हों (BSEB, CBSE, ICSE या अन्य बोर्ड से)
  • 11वीं कक्षा में बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हों
  • नीट या जेईई की तैयारी करना चाहते हों
  • आवेदन लिंक: coaching.biharboardonline.com

क्या सुविधाएं मिलेंगी? (BSEB Super 50)

बिहार बोर्ड छात्रों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अन्य कई सुविधाएं देता है जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • निशुल्क कोचिंग, हॉस्टल और भोजन
  • AC क्लासरूम और डिजिटल लर्निंग
  • हर महीने दो बार OMR या CBT टेस्ट
  • Doubt clearing क्लासेस
  • 50 लड़कों और 50 लड़कियों के लिए अलग-अलग बैच
  • पटना के +2 सरकारी स्कूलों में नामांकन की सुविधा.

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया (BSEB Super 50)

  • आवेदन शुल्क: 100 (ऑनलाइन)
  • चयन प्रक्रिया: रिटेन एग्जाम, इंटरव्यू और कैटेगरी के आधार पर चयन होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां (BSEB Super 50)

  • आवेदन शुरू: 21 जून 2025
  • अंतिम तिथि: 1 जुलाई 2025
  • वेबसाइट: coaching.biharboardonline.com

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

इसे भी पढ़ें- DU Admission Guide 2025: CUET के बाद Delhi University में एडमिशन कैसे मिलेगा? ऐसे बनती है Merit

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version