BTech Admission 2025: जोसा काउंसलिंग में नहीं मिला था NIT में दाखिला, अब मिल रहा दूसरा मौका, CSAB के लिए करें अप्लाई

BTech Admission 2025: जोसा काउसंलिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन अब भी आपके पास एक मौका है, जिसके जरिए आप अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं. जोसा काउंसलिंग के तहत NIT जैसे संस्थानों की सीटें खाली रह गई हैं. इसे CSAB के जरिए भरा जाएगा. जानिए क्या है CSAB और किस प्रक्रिया के तहत खाली सीटों को भरा जाएगा-

By Shambhavi Shivani | July 24, 2025 7:15 PM
an image

BTech Admission 2025: जोसा काउसंलिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. हर साल जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद भी एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों में कई सीटें खाली रह जाती हैं. सेल सीट एलोकेशन बोर्ड काउंसलिंग (CSAB) के द्वारा इन खाली सीटों को भरा जाता है. इस बार भी सीट खाली रह गई हैं, जिन्हें CSAB के तहत भरा जाएगा.

ऐसे स्टूडेंट्स जो चंद मार्क्स या रैंक से अपनी मनचाही सीट या कॉलेज पाने से चूक गए हैं, उनके पास एक और मौका है. CSAB के जरिए ऐसे विद्यार्थियों काउंसलिंग में शामिल होकर खुद के लिए कॉलेज चुन सकते हैं. 

CSAB Counselling 2025 Regsitration: 30 जुलाई से शुरू रजिस्ट्रेशन

CSAB काउंसलिंग में इस बार तीन महत्वपूर्ण राउंड होंगे. जेईई मेन (JEE Main 2025) स्कोर के जरिए दाखिला मिलेगा. CSAB के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई 2025 से शुरू होंगे. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स csab.nic.in पर जाएं और आवेदन करें. कैंडिडेट्स को 30 जुलाई को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि किस कॉलेज में कितनी सीटें खाली रह गई हैं. 

CSAB Counselling: जोसा काउंसलिंग वाले भी कर सकते हैं अप्लाई? 

ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) के लिए आवेदन किया है, वे भी हतर कॉलेज या सीट्स पाने के लिए CSAB के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन ऐसे मामले में CSAB काउंसलिंग की सीट ही फाइनल मानी जाएगी. 

CSAB Counselling: सीसैब में इतने कॉलेज होंगे शामिल 

  • एनआईटी- 31 
  • ट्रिपलआईटी/आईआईईएसटी- 26
  • एसपीए- 3 
  • जीएफटीआई- 35 से ज्यादा 

इन सभी संस्थानों में CSAB के जरिए खाली रह गईं सीटों के तहत दाखिला लिया जाता है. 

BTech Admission CSAB Counselling: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें
  • यहां अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स चुनें और फीस का भुगतान करें
  • सबमिट बटन दबाएं

यह भी पढ़ें- 12वीं के अंकों पर मिलेगा BTech कोर्स में दाखिला, 24 जुलाई से करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version