UPTAC राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू, Seat अलॉटमेंट डेट और आगे का Process यहां
BTech Admission 2025: BTech एडमिशन 2025 के लिए UPTAC काउंसलिंग राउंड 2 की चॉइस फिलिंग शुरू हो चुकी है. छात्र 2 से 3 अगस्त तक अपनी चॉइस भर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट 5 अगस्त को घोषित होगा. जानिए आगे की प्रक्रिया, फीस डिटेल्स और Freeze/Float विकल्प से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.
By Shubham | August 2, 2025 3:48 PM
BTech Admission 2025 in Hindi: अगर आप यूपी में BTech में एडमिशन लेना चाहते हैं और UPTAC (Uttar Pradesh Technical Admission Counselling) के तहत काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी अपडेट है. UPTAC BTech काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं राउंड 2 से लेकर राउंड 5 तक और BTech Admission 2025 की पूरी जानकारी.
UPTAC BTech Counselling 2025: राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 2 अगस्त से 3 अगस्त 2025 तक
उम्मीदवारों को इस दौरान कॉलेज और ब्रांच चुननी है और विकल्प लॉक करना है.