टॉप 5 NITs जहां CS Branch में है जबरदस्त प्लेसमेंट, Salary पैकेज देख फट जाएंगी आंखें!
BTech Job Placement 2025: अगर आप BTech के बाद तगड़ी सैलरी का सपना देख रहे हैं तो इन टॉप 5 NITs की CS ब्रांच आपको निराश नहीं करेगी. यहां के प्लेसमेंट में करोड़ों के पैकेज मिलते हैं, वो भी बिना IIT जाए! जानिए कौन-से हैं ये संस्थान जहां प्लेसमेंट देखकर उड़ जाएंगे होश.
By Shubham | August 5, 2025 8:23 PM
BTech Job Placement 2025 in Hindi: बीटेक कोर्स के बाद हर स्टूडेंट्स अच्छे सैलरी पैकेज पर जाॅब चाहते हैं. जब बात CSE (Computer Science & Engineering) की होती है तो सभी टाॅप टेक कंपनियों में हाई सैलरी वाले प्लेसमेंट के लिए देखते हैं. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) के बाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (NITs) भी बीटेक सीएस के प्लेसमेंट में आगे है. आइए जानते हैं टाॅप 5 NITs के बारे में, जहां CSE में प्लेसमेंट के दौरान अच्छा पैकेज मिलता है.
BTech Job Placement 2025: टॉप NITs का प्लेसमेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप कंप्यूटर साइंस ब्रांच (CS Branch) से BTech करना चाहते हैं और शानदार प्लेसमेंट की तलाश में हैं तो देश के टॉप 10 NITs आपके लिए बेस्ट विकल्प हैं. NIT Warangal, Rourkela, Trichy, Surathkal और Jamshedpur जैसे संस्थानों में CS ब्रांच के स्टूडेंट्स को 80 से 90 लाख तक सालाना का हाईएस्ट पैकेज मिल चुका है. इन NITs में Amazon, Microsoft, Google जैसी टॉप कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं. NIT Calicut, Allahabad और Kurukshetra जैसे कॉलेज भी 20 से 30 लाख के एवरेज एनुअल पैकेज देते हैं.