Google और Apple में प्लेसमेंट, IIT-NIT नहीं, इस काॅलेज का रुख कर रहे स्टूडेंट्स

BTech Placement 2025: IIIT Bangalore को बेस्ट काॅलेज माना जाता है. यहां से कोर्स कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट्स को टाॅप टेक कंपनियों में जाॅब ऑफर होती है. अगर आप भी बेस्ट बीटेक काॅलेज की तलाश कर रहे हैं तो यहां आप इस काॅलेज के बारे में विस्तार से जानें और अपने सपनों को उड़ान दें.

By Shubham | June 28, 2025 1:17 PM
an image

BTech Placement 2025: अगर आपने हाल ही 12वीं पास कर इंजीनियरिंग काॅलेज की तलाश शुरू कर दी है तो आपको बेस्ट काॅलेज के साथ ही उसके प्लेसमेंट के बारे में पता होना चाहिए. कई बार स्टूडेंट्स को IIT-NIT में एडमिशन नहीं मिल पाता है तो ऐसे मे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई ऐसे काॅलेज हैं जहां से पढ़ाई के बाद आप टाॅप टेक कंपनियों में अच्छे सैलरी पैकेज पर जाॅब पा सकते हैं. यहां आपको BTech Placement 2025 और एमटेक प्लेसमेंट में बेस्ट रिकाॅर्ड वाले काॅलेज इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (IIIT Bangalore) के बारे में बता रहे हैं जहां से आप उड़ान भर सकते हैं.

क्यों है यह बेस्ट? (BTech Placement 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (IIIT Bangalore) ने BTech/iMTech (CSE & ECE) कोर्सेज में बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाए रखा है. 2024 की प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 578 ऑफर्स आए, जिनमें 311 इंटर्नशिप और 267 फुल‑टाइम जॉब्स शामिल हैं. iMTech CSE में तो टॉप पैकेज 65 LPA रहा और यह सबसे हाई रिकॉर्ड है. ECE में एवरेज पैकेज CSE से अधिक 36.2 LPA रहा. 2023 में BTech in Computer Science and Engineering में मीडियन सैलरी (Median Salary) 21 लाख रही थी.

यह भी पढ़ें- MBBS Admission 2025: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल स्कूल, Study और रहना-खाना सब फ्री

टॉप कंपनी और हायरिंग ट्रेंड

IIIT Bangalore के BTech Placement में Google, Amazon, Microsoft, Apple, Adobe, IBM, Qualcomm, Nvidia, Cisco, Oracle, Salesforce जैसे 200+ कंपनियों ने विजिट किया. प्रमुख टेक रोल्स (जैसे AI/ML, Data Science, VLSI आदि) के लिए इंटर्नशिप और फुल-टाइम दोनों ऑफर्स मिलते हैं.

IIIT Bangalore: Placement हाइलाइट्स

  • प्लेसमेंट ऑफर्स: 578 (311 इंटर्न, 267 फुल‑टाइम)
  • उच्चतर पैकेज: 65 LPA
  • एवरेज पैकेज: 33–36 LPA (iMTech), 21–29 LPA (MTech)
  • टॉप कंपनियां: Google, Amazon, Microsoft, Apple आदि
  • प्लेसमेंट सपोर्ट: मजबूत करियर सेल, 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रेट.

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version