CAT 2025 Eligibility: कौन दे सकता है कैट एग्जाम? जान लें एलिजिबिलिटी

CAT 2025 Eligibility: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को IIMK की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा. इसमें आवेदन कौन कर सकता है और इसके लिए उम्र क्या चाहिए इसकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 1:39 PM
an image

CAT 2025 Eligibility: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के माध्यम से देश के टॉप IIMs और अन्य प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेजों में MBA और अन्य मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश मिलता है. इस वर्ष CAT परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड (IIMK) द्वारा किया जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CAT 2025 Eligibility: योग्यता और आयु सीमा

CAT 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50% अंक या समकक्ष सीजीपीए जरूरी है. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 45% निर्धारित है.

CAT 2025 परीक्षा में आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के समय, उम्मीदवारों को ड्रॉप-डाउन मेनू से अपनी पसंद के अनुसार किन्हीं पांच परीक्षा शहरों का चयन करना होगा.

CAT 2025 Application: कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले iimcat.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Registration for CAT 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन बनाएं.
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें.
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
  • आवेदन सबमिट कर पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें.
  • एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.

एप्लीकेशन फीस

SC, ST और PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1300 रुपये और अन्य सभी वर्गों के लिए 2600 रुपये हैं. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अपने जाति या विकलांगता प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी. एक बार जमा किया गया एप्लीकेशन फीस किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा, इसलिए आवेदन करते समय सभी जानकारी सावधानी से भरें.

यह भी पढ़ें: SSC CGL Exam 2025: 14582 पदों पर भर्ती, इनकम टैक्स में सबसे ज्यादा वैकेंसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version