CSAB NEUT क्या है?
CSAB NEUT का पूरा नाम Central Seat Allocation Board for North Eastern States and Union Territories है. यह काउंसलिंग JEE Main के स्कोर के आधार पर होती है और इसमें विशेष कोटे के तहत सीटें अलॉट की जाती हैं. इसमें अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे अंडमान-निकोबार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख और लक्षद्वीप शामिल हैं.
CSAB NEUT Counselling 2025 कब होगी?
केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) 30 जून को पूर्वोत्तर राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों (NEUT) काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त कर देगा. पंजीकरण 23 जून को आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर शुरू हुआ था. जो छात्र अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं तो उनके पास पंजीकरण करने और काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का अंतिम मौका है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून शाम 5 बजे है। पहली सीट आवंटन के परिणाम 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे.
CSAB NEUT Counselling 2025: योग्यता
- उम्मीदवार ने JEE Main 2025 में भाग लिया हो और वैध स्कोर प्राप्त किया हो
- उम्मीदवार का मूल निवास प्रमाणपत्र किसी NE राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से हो
- 12वीं में Physics, Chemistry, और Mathematics अनिवार्य विषय हों.
CSAB NEUT Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज
- JEE Main 2025 रैंक कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- डोमिसाइल प्रमाणपत्र (NE या UT)
- कैटेगरी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र (Aadhaar आदि).
यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice 2025: 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए यहां मिलेगी Scholarship, सीबीएसई ने जारी किया नोटिस
यह भी पढ़ें- BTech Placement 2025: Google और Apple में प्लेसमेंट, IIT-NIT नहीं, इस काॅलेज का रुख कर रहे स्टूडेंट्स