CUET Counselling 2025: टॉप कॉलेजों में सीट चाहिए? तो CUET में इतने अंक लाना होगा जरूरी

CUET Counselling 2025: CUET UG 2025 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. अगर आप टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहते हैं तो जानिए कितना स्कोर लाना जरूरी होगा. यहां DU, JNU, BHU, JMI जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज की अनुमानित कटऑफ दी गई है.पिछले साल के ट्रेंड्स के आधार पर 95+ परसेंटाइल लाने वालों को मिल सकती है टॉप सीट.CUET काउंसलिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी और स्कोर गाइड यहां पढ़ें.

By Govind Jee | July 2, 2025 12:32 PM
an image

CUET Counselling 2025 in Hindi: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) में देशभर के लाखों छात्र शामिल हुए हैं. अब सभी को इंतजार है रिजल्ट का, जो इस हफ्ते में आने की संभावना है. लेकिन रिजल्ट के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है, टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलेगा और कितना स्कोर लाना जरूरी होगा?

CUET के जरिए देश भर के 250 से अधिक विश्वविद्यालयों में एडमिशन होता है. इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय (जैसे, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, बीएचयू), राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी और निजी संस्थान शामिल हैं. लेकिन हर छात्र का सपना होता है किसी टॉप कॉलेज में सीट पाना. इसके लिए स्कोर का हाई होना जरूरी है. 

टॉप यूनिवर्सिटी की अनुमानित कटऑफ (CUET UG – पिछले वर्ष के आधार पर)

यूनिवर्सिटी का नामटॉप कोर्सअनुमानित परसेंटाइल / स्कोर
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)बीकॉम (H), बीए (H) पॉलिटिकल साइंस98–100 परसेंटाइल
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)बीए इन फॉरेन लैंग्वेज90–95 परसेंटाइल
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)बीएससी मैथ्स, बीकॉम85–95 परसेंटाइल
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)बीए (H), बीकॉम, बीबीए90–96 परसेंटाइल
हैदराबाद यूनिवर्सिटीबीएससी, बीए (सोशल साइंस)85–92 परसेंटाइल
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)बीए, बीकॉम, बीएससी80–90 परसेंटाइल
तेजपुर यूनिवर्सिटी (असम)बीएससी, बीए जनरल78–88 परसेंटाइल
पांडिचेरी यूनिवर्सिटीबीकॉम, बीए75–85 परसेंटाइल
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी (बिलासपुर)बीएससी, बीकॉम70–80 परसेंटाइल
मणिपुर यूनिवर्सिटीबीए, बीएससी65–78 परसेंटाइल

नोट: परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार ध्यान दें कि यह कटऑफ CUET UG 2024 के पिछले ट्रेंड्स पर आधारित अनुमान है. वास्तविक कटऑफ में कुछ अंतर हो सकता है, जो उम्मीदवारों की संख्या, उनके प्रदर्शन और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक

CUET Counselling 2025 in Hindi: काउंसलिंग के लिए क्या करें तैयारी?

जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए तो वो रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग के लिए यहां नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान में रखें.

  • रिजल्ट आते ही कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर कटऑफ और सीट मैट्रिक्स देखें.
  • अपने स्कोर के अनुसार कोर्स और कॉलेज का प्रिफरेंस भरें.
  • यूनिवर्सिटी पोर्टल और CUET काउंसलिंग पोर्टल पर समय-समय पर नजर रखें.
  • डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो आदि तैयार रखें.

ये भी पढ़ें: पति बने IAS, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS, अब बिहार के इन जिलों की कमान संभाल रहे हैं दोनों

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version