CUET UG Admission 2025: कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
SVC में CUET UG के माध्यम से ये प्रमुख कोर्सेस उपलब्ध हैं-
- BA (Hons) – English, Political Science, Sociology
- BSc (Hons) – Mathematics, Life Sciences, Statistics
- BCom (Hons)
- BCom (General) और BA (General)
- इन सभी कोर्स के लिए CUET क्वालीफाई करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- MBBS के बाद भी अधूरा रह जाएगा डॉक्टर बनने का सपना, इन Admission नियमों ने उड़ा दी नींद!
2025 के अनुमानित CBT कटऑफ (General Category)
- BA (Hons) पाॅलिटिकल साइंस- लगभग 735+ CUET स्कोर
- BA (Hons) English- लगभग 734-735
- BSc (Hons) – कोर्स के अनुसार 290–667
- BCom (General): लगभग 683–752
- BCom (Hons.): लगभग 651–764.
यह भी पढ़ें- UPSC IAS Retirement: रिटायरमेंट के बाद IAS क्या करते हैं? इस सवाल ने घुमा दिया अच्छे-अच्छों का दिमाग!
CUET UG Admission 2025: एडमिशन प्रक्रिया
CUET UG एग्जाम देना और न्यूनतम कट‑ऑफ स्कोर (qualifying marks) प्राप्त करना. CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज और कोर्स च्वाइस भरना. सीट अलॉटमेंट राउंड के बाद “Accept” करना और फीस जमा करना. अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंतिम रूप से एडमिशन कंफर्मेशन करना होता है.
CUET UG Admission 2025: कट‑ऑफ पर नजर क्यों रखें?
SVC का स्थान off‑campus होने के बावजूद mid‑tier में टॉप माना जाता है, इसलिए कट‑ऑफ हाई होता है. यहां का प्लेसमेंट और फैकल्टी बेहतर होने से स्टूडेंट्स की प्राथमिकता में SVC शामिल है. इसके अलावा राउंड टू राउंड कट‑ऑफ कम होती जाती है, इसलिए एडमिशन का मौका मिल जाता है.
नोट- CUET UG Admission 2025 में DU के Sri Venkateswara College में एडमिशन और कटऑफ की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. ऑफिशियल कटऑफ और कोर्स की जानकारी के लिए काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.