CUET UG DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना हो सकता है सच! इतने नंबर पर मिल सकता है एडमिशन

CUET UG DU Admission 2025: सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है. जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में कितने अंकों पर मिलता है एडमिशन. पिछले साल यानी 2024 में किन कॉलेजों का कटऑफ गया था सबसे कम. सामान्य और आरक्षित श्रेणियों के लिए क्या रहा स्कोर ट्रेंड. DU में कम नंबर लाने वालों के लिए भी हैं बेहतर विकल्प.

By Govind Jee | July 8, 2025 12:58 PM
an image

CUET UG DU Admission 2025 in Hindi: सीयूईटी यूजी 2025 (CUET UG 2025) का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब देशभर के लाखों छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा कॉलेजों में दाखिले की तैयारी में जुट गए हैं. खासकर दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन पाना ज्यादातर छात्रों का सपना होता है. लेकिन रिजल्ट के बाद एक आम सवाल हर उम्मीदवार के मन में उठता है, कितने अंक या प्रतिशत पर DU में एडमिशन मिल सकता है? इसी के साथ एक और अहम सवाल ये भी होता है कि आखिर किस कॉलेज का कटऑफ सबसे कम गया था, ताकि वहां प्रवेश की संभावना तलाशी जा सके.

पिछले साल किस कॉलेज का गया था सबसे कम कटऑफ?

अगर पिछले साल यानी 2024 के आंकड़ों को देखें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों में अपेक्षाकृत कम नंबरों पर भी दाखिला मिल गया था. खासकर आरक्षित श्रेणियों (SC/ST) के लिए कटऑफ में अच्छी खासी गिरावट देखी गई थी. उदाहरण के तौर पर, भगिनी निवेदिता कॉलेज में BA (Hons) History में SC वर्ग के लिए सिर्फ 336 अंकों पर भी दाखिला हो गया था. इसी तरह, भारती कॉलेज में B.Sc (Hons) Botany के लिए SC कैटेगरी में 374 अंक का कटऑफ रहा था.

CUET UG DU Admission 2025 in Hindi: सामान्य वर्ग के लिए भी कुछ कॉलेजों में रहा कम कटऑफ

सिर्फ आरक्षित वर्ग ही नहीं, बल्कि सामान्य वर्ग (General Category) के छात्रों के लिए भी कुछ कॉलेजों में कटऑफ अपेक्षाकृत कम रहा. देशबंधु कॉलेज जैसे संस्थान में B.Sc (Hons) और BA प्रोग्राम कोर्स के लिए 78–80 परसेंटाइल के बीच ही दाखिला मिल गया था. इसके अलावा मोटी लाल नेहरू कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, और अर्वाचीन कॉलेज जैसे विकल्प भी ऐसे छात्रों के लिए रहे जिनके अंक टॉप कटऑफ स्तर से थोड़े नीचे थे.

2025 में क्या रह सकता है एडमिशन ट्रेंड?

सीयूईटी यूजी 2025 में भी एडमिशन प्रक्रिया CSAS पोर्टल के जरिए ही होगी, जहां छात्रों को कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता देनी होगी. यदि आपके अंक 90 परसेंटाइल या उससे अधिक हैं, तो आप DU के टॉप कॉलेजों जैसे SRCC, Hindu, Hansraj आदि के लिए सोच सकते हैं. लेकिन यदि आपके अंक 75–85 परसेंटाइल के बीच हैं, तो ऊपर बताए गए कॉलेजों में दाखिले की अच्छी संभावना हो सकती है. (DU lowest cutoff 2024 in Hindi)

पढ़ें: DU में General और बाकी कैटेगरी की कटऑफ कितनी? टाॅप काॅलेजों के लिए होती है मारामारी!

CUET UG DU Admission 2025 in Hindi: कम नंबर वालों को मिल सकते हैं ये विकल्प

जिन छात्रों के अंक अपेक्षाकृत कम हैं और फिर भी वो दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनना चाहते हैं, उनके लिए भगिनी निवेदिता कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, भारती कॉलेज जैसे संस्थानों में दाखिले की संभावना ज्यादा होती है. लड़कियों के लिए खासकर महिला कॉलेजों में सीटें और सुरक्षित माहौल दोनों उपलब्ध रहते हैं, जिससे वे बेहतर विकल्प बनते हैं. (Delhi University admission 2025)

नोट: जो भी उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाह रहे हैं तो एक बार आधिकारिक वेबसाइट जरूर जा कर देख लें कि कितने अंक और प्रतिशत पर एडमिशन मिल सकता है. इस बार का कटऑफ में बदलाव भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Hansraj College CUET CutOff 2025: DU हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े थे शाहरुख खान!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version