CUET UG Score: सीयूईटी स्कोर से बिहार की टॉप यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, यहां देखें डिटेल्स

AI Courses Admission: आज के समय में AI कोर्सेज की डिमांड काफी बढ़ गई है. आईआईटी कानपुर में एआई और मशीन लर्निंग संबंधित कोर्सेज उपलब्ध हैं. आईआईटी का 11 महीने का ये शॉर्ट टर्म कोर्स एआई आधारित है, इसके लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.

By Shambhavi Shivani | July 5, 2025 5:00 PM
an image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवार कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तलाश में हैं. ऐसे में बिहार में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए आज हम ऐसे कॉलेज/यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे, जिनमें दाखिला CUET UG स्कोर के आधार पर मिलता है. 

CUET UG Score: सीयूईटी स्कोर के आधार पर इन प्रमुख यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला 

  • महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविय (मोतिहारी) 
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (गया जी) 
  • गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (रोहतास) 
  • डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय बिहार (वैशाली) 

Bihar University Admission: कैसे मिलेगा इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन 

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (मोतिहारी) – महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण इलाकों में उच्च शिक्षा पहुंचाना. यहां दाखिला पाने के लिए छात्रों को सीयूईटी यूजी परीक्षा देनी होती है. इस परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में ट्रेडिशनल कोर्सेज जैसे कि ब बीए, बीएससी, बीकॉम के अलावा डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, और जलवायु परिवर्तन अध्ययन जैसे कोर्सेज में भी डिग्री मिलती है. 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (गया जी) – सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में दाखिला पाने के लिए छात्रों को सीयूईटी यूजी परीक्षा देनी होती है. यहां बीए, बीएससी, बीकॉम आदि कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इन सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET UG Score अनिवार्य है।

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (रोहतास) – गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में भी दाखिला CUET UG Score के आधार पर मिलेगा. हालांकि, परीक्षा देने के बाद कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. यहां बीए, बीएससी जैसे कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. 

डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय बिहार (वैशाली)- डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय बिहार से छात्र बीटेक की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं. यहां दाखिला पाने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा देनी होगी. यहां से सिविल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर सकते हैं. वहीं अंग्रेजी और अन्य विषय जैसे कि इतिहास में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version